
– पाठ्य पुस्तकों का वितरण एवं शालाओं में प्रवेश की वस्तुस्थिति जानी
ग्वालियर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत पात्र विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण एवं पढ़ने योग्य सभी बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से स्कूलों का निरीक्षण कराया जा रहा है। इस कड़ी में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर गुरुवार को विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने अलग-अलग स्कूलों का निरीक्षण किया और पुस्तक वितरण की वस्तुस्थिति जानी।
दरअसल, कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि शासन की मंशा के अनुरूप हर बच्चे को किताबें मिल जाएं और कोई भी पढ़ने योग्य बच्चा शाला में प्रवेश से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को औसतन तीन सरकारी स्कूलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रभारी कृषि उप संचालक रणवीर सिंह जाटव द्वारा बिलौआ के शासकीय विद्यालय मछली पालन विभाग के सहायक संचालक राजेन्द्र सिंह द्वारा संकुल केन्द्र भदरौली से जुड़े विभिन्न स्कूलों एवं वरिष्ठ सहकारिता विस्तार अधिकारी केडी सिंह ने अमरौल संकुल से संलग्न स्कूलों का निरीक्षण किया। इसी तरह अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी विभिन्न स्कूलों में निरीक्षण के लिये पहुँचे।
(Udaipur Kiran) तोमर
