
ग्वालियर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सिथोली के समीप स्थित ललियापुरा सहित जलभराव से प्रभावित अन्य बस्तियों के लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने त्वरित एवं प्रभावी कदम उठाए हैं। शुक्रवार को ललियापुरा में जलभराव की सूचना मिलते ही कलेक्टर रुचिका चौहान ने एसडीएम अतुल सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम को तत्काल मौके पर भेजा। इसी तरह ग्राम सुसेरा सांई पुरा में जल भराव से प्रभावित लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन कि संयुक्त टीम मौके पर पहुँची।
कलेक्टर ने संबंधित एसडीम को निर्देश दिए हैं कि जल भराव से प्रभावित लोगों तक तात्कालिक मदद पहुंचाने के साथ-साथ जल भराव से हुए नुकसान का सर्वे भी तत्परता से करें, जिससे प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप प्रभावित लोगों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के अनुसार राहत राशि उपलब्ध कराई जा सके।
एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि ललियापुरा में जिला प्रशासन द्वारा पेयजल, भोजन एवं अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की गई है। साथ ही स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया है। एसडीआरएफ की टीम कि मदद से बुजुर्ग व असहाय लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। इनमें से कई लोग अपनी इच्छा से अपने रिश्तेदारों के घर चले गए, वहीं शेष प्रभावित लोगों के लिए पास के शिक्षण संस्थान में अस्थायी राहत शिविर बनाया गया है, जहाँ आवास व अन्य आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।
उन्होंने बताया कि अलापुर बाँध के गेट गुरुवार की रात खोल दिए गए थे, जिससे ललियापुरा से धीरे-धीरे पानी कम हो रहा है। जिला प्रशासन की टीम लगातार मौके पर मौजूद रहकर लोगों की मदद कर रही है।
अतिवर्षा के कारण आमजनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण होः प्रभारी मंत्री
प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि ग्वालियर जिले में अत्यधिक बारिश के कारण शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में कई स्थानों पर पानी भरने की समस्या सामने आ रही है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिये जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम का अमला पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करे। आम जनों को किसी प्रकार की समस्या न हो।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने ग्वालियर जिले में अधिक वर्षा के कारण आम जनों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिये कलेक्टर रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह एवं नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय से दूरभाष पर चर्चा कर व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सिलावट ने कहा कि इस वर्ष अत्यधिक वर्षा के कारण शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में कई स्थानों पर पानी भरने की समस्या सामने आ रही है। इन समस्याओं से निपटने के लिये प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करे। जिन बस्तियों में बरसात का पानी पहुँच रहा है वहाँ के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने के साथ-साथ उनके खाने-पीने के भी पुख्ता प्रबंधन किए जाएं। इसके साथ ही बरसात के कारण जहाँ भी मार्ग अवरूद्ध हुए हैं उन्हें ठीक करने का कार्य भी प्राथमिकता से किया जाए।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा है कि बरसात के कारण उत्पन्न हो रही स्थिति पर सतत निगरानी रखने के साथ-साथ जिले के वरिष्ठ अधिकारी निरंतर भ्रमण कर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने का कार्य करें। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में बरसात के कारण आमजनों को परेशानी न हो, इसके समय रहते सभी प्रबंधन किए जाएं।
(Udaipur Kiran) तोमर
