



– लेफ्टीनेंट जनरल धीरज सेठ ने किया ऐतिहासिक हीरक जयंती परेड का निरीक्षण
ग्वालियर, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित एनसीसी महिला अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में शुक्रवार को भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ। लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, पीवीएसएम, एवीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी कमान ने ऐतिहासिक हीरक जयंती पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। परेड में शामिल 131 महिला एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों (एएनओ) ने अपने कठोर प्रशिक्षण को पूरा करने पर गर्व से शपथ ली।
इस अवसर पर न केवल भावी भविष्य नेतृत्व को आकार देने के छह दशकों का जश्न मनाया गया, बल्कि राष्ट्र की रक्षा और सामाजिक ताने-बाने में नारी शक्ति की बढ़ती शक्ति को भी प्रदर्शित किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने एनसीसी अधिकारियों के अनुशासन और दृढ़ता की सराहना की और समाज और सशस्त्र बलों में महिलाओं की उभरती भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में नारी शक्ति के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
अपने प्रेरक संबोधन में लेफ्टिनेंट जनरल सेठ ने एएनओ से प्रशिक्षक के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और एनसीसी कैडेटों को ज़िम्मेदार नागरिक, सिद्धांतवादी नेतृत्वकर्ता और भावी नागरिक-योद्धाओं के रूप में प्रभावी ढंग से ढालने का आग्रह किया। उन्होंने देश के युवाओं के विकास में एनसीसी के महत्व पर प्रकाश डाला, और एकता और अनुशासन के अपने आदर्श वाक्य के अनुरूप, उनमें चरित्र, साहस और अखंडता के मूल्यों का संचार किया। उन्होंने नवनियुक्त एएनओ से अपने प्रशिक्षण का सदुपयोग करने, अगली पीढ़ी का मार्गदर्शन करने और उन्हें विकसित भारत @ 2047 के विजन में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
(Udaipur Kiran) तोमर
