
ग्वालियर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । देवशयनी एकादशी 6 जुलाई को मनाई जाएगी। इस दिन लोगों द्वारा उपवास रखा जाएगा। ज्योतिषचार्य सुनील चोपड़ा ने बताया कि इस दिन से भगवान विष्णु क्षीर सागर में शेषनाग की शैय्या पर योगनिद्रा में चले जाते हैं और कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी तक विश्राम करते हैं। अब आने वाले चार महीने भगवान शिव ही सृष्टि को संभालेंगे। इन चार महीने में योग, तप, महामृत्युंजय जाप, भागवत कथा, व्रत आदि किया जाता है। आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि से सभी शुभ कार्य बंद हो जाते हैं।
एकादशी तिथि शुभ मुहूर्त: एकादशी तिथि की शुरुआत 05 जुलाई को शाम 06 बजकर 58 मिनट पर होगी तथा 06 जुलाई को रात 09 बजकर 14 मिनट पर एकादशी तिथि का समापन होगा। उदया तिथि में एकादशी 6 जुलाई को मनाई जाएगी।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
