
– बरसात रुकते ही सड़कों की सात दिवस में की जाए मरम्मतः कलेक्टर रुचिका चौहान
ग्वालियर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में कलेक्टर रुचिका चौहान ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा जिन सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया गया है, उनका अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग डीएस भदौरिया, एसडीओ पीडब्ल्यूडी ओएन शर्मा उपस्थित थे।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा किए गए पेंच रिपेयरिंग के बाद भी जहां भी सड़क खराब है, बरसात रोकने के सात दिवस के अंदर उन सभी स्थानों को पेंच रिपेयरिंग कर ठीक किया जाए। इसके साथ ही जिन सड़कों पर बरसात का पानी रुकता है वहाँ से पानी निकासी की पुख्ता व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि सड़कों के डिवाइडर एवं आसपास जहाँ भी झाड़ियां विकसित हुई हैं, उनकी छटाई का कार्य अभियान चलाकर किया जाए।
कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ नाका चन्द्रबदनी से चौधरी ढाबा, नए गांव से रायरू, गोल पहाड़िया से मोतीझील, बहोड़ापुर से मोतीझील, जेल रोड, सागरताल रोड आदि का भ्रमण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
किसानों को बेमौसम बारिश को ध्यान में रखकर सामयिक सलाह
इधर, ग्वालियर जिले में हो रही बेमौसम बारिश को ध्यान में रखकर किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा किसानों के लिये सामयिक सलाह दी गई है। किसानों से कहा गया है कि यदि वर्षा का पानी धान एवं बोई गई सरसों के खेतों में भर गया है तो उस पानी के निकालने की व्यवस्था कर दें।
किसान भाइयों को यह भी सलाह दी गई है कि यदि खेत खाली है तो सरसों की बोनी 10 नवम्बर एवं मटर, मसूर व चने की बोनी 15 नवम्बर तक कर सकते हैं। जिन खेतों में धान की कटाई होनी है, उन खेतों में चना की बोनी सुपर सीडर के माध्यम से 15 नवम्बर तक कर सकते हैं। इससे समय व धन दोनों की बचत होगी। किसानों को यह भी सलाह दी गई है कि यदि 15 दिन के बाद धान के खेत खाली होते हैं तो गेहूँ की बोनी भी सुपर सीडर के जरिए लाभदायक रहेगी। किसान भाईयों को इस पद्धति से बोनी करने पर भरपूर पैदावार मिलेगी।
(Udaipur Kiran) तोमर