Madhya Pradesh

ग्वालियरः कलेक्टर ने सुनीं आमजनों की समस्याएं, तत्परता से निराकरण के निर्देश

ग्वालियरः कलेक्टर ने सुनीं आमजनों की समस्याएं
भोपालः जनसुनवाई

ग्वालियर, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । जन-सुनवाई में जन सामान्य से प्राप्त आवेदनों का निराकरण तत्परता से व समयबद्ध कार्यक्रम के तहत करें। यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आमजन की समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जन-सुनवाई के बाद कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में भी लोगों को बुलाया और एक – एक कर सभी की समस्यायें सुनीं।

मंगलवार एक जुलाई को कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में बड़ी संख्या में लोगों ने जन-सुनवाई में पहुँचकर अपनी समस्यायें बताईं। जन-सुनवाई कक्ष में जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार एवं अपर कलेक्टर कुमार सत्यम सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने जन सामान्य की समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की।

भोपालः जनसुनवाई में छात्राओं को कलेक्टर ने वितरित की पाठ्य पुस्तकें

इधर, भोपाल में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को जिले से जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। जनसुनवाई में आए नागरिकों से 130 आवेदन प्राप्त हुए। इस मौके पर एडीएम भूपेन्द्र गोयल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में कलेक्टर सिंह ने जसीका सोनगिरे एवं मीनाक्षी सोनगिरे को कक्षा – 09वीं एवं 10वीं की पाठय पुस्तकें प्रदान की।

कलेक्टर ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रूख अपनाते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top