Madhya Pradesh

ग्वालियरः कलेक्टर एवं एसएसपी ने बलिदान मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

ग्वालियरः कलेक्टर एवं एसएसपी ने बलिदान मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

– प्रदर्शनी का भी किया अवलोकन

ग्वालियर, 17 जून (Udaipur Kiran) । ग्वालियर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले दो दिवसीय वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेले की व्यवस्थाओं का कलेक्टर रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने मंगलवार को निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर नगर निगम सभापति मनोज तोमर, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय सहित जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि स्थल का अवलोकन किया। इसके साथ ही समाधि स्थल की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बुधवार, 18 जून को बलिदान मेले में आगमन प्रस्तावित है। इसके दृष्टिगत सभी व्यवस्थायें समय रहते चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ फूलबाग मैदान पर नगर निगम एवं संस्कृतिक विभाग द्वारा लगाई जा रही प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और अधिकारियों को प्रदर्शनी की व्यवस्थायें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों को वीरांगना मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ वाहन पार्किंग व्यवस्था को भी बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि वीरांगना लक्ष्मीबाई बलिदान मेले का आयोजन दो दिवसीय आयोजन है। इस दौरान मेले में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जाए।

नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने नगर निगम के अधिकारियों को बलिदान मेले के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही फूलबाग मैदान एवं समाधि स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश देते हुए प्रभारी अधिकारियों से कहा है कि वे व्यवस्थाओं की निरंतर मॉनीटरिंग करें। मेले के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top