Madhya Pradesh

ग्वालियरः जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत की प्राचीन बावड़ी व मंदिर परिसर की सफाई

ग्वालियरः जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत की प्राचीन बावड़ी व मंदिर परिसर की सफाई

ग्वालियर, 15 जून (Udaipur Kiran) । जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में प्राचीन धार्मिक स्थलों एवं बावड़ियों की साफ- सफाई का काम प्रमुखता से किया जा रहा है। अभियान में जन अभियान परिषद के स्वयं सेवक भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को जन अभियान परिषद ग्वालियर से संबद्ध नवांकुर संस्था सफल युवा मंडल ने ग्राम झंडा का पुरा तिघरा रोड स्थित प्राचीन झरनेश्वर मंदिर परिसर एवं ऐतिहासिक बावड़ी के पास साफ-सफाई अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों में जल स्रोतों की महत्ता और स्वच्छता के प्रति जागरुक करना था।

इस अवसर पर मंडल के पदाधिकारियों एवं युवाओं ने श्रमदान कर मंदिर परिसर व बावड़ी से कचरा, झाड़ियां एवं प्लास्टिक सामग्री हटाईं। साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं जल स्रोतों के संरक्षण का संदेश दिया। अभियान का नेतृत्व सफल युवा मंडल अध्यक्ष अरविंद कुशवाह ने किया। उन्होंने कहा कि साझा प्रयासों से हम अपने क्षेत्र की पुरानी जल संरचनाओं को पुनर्जीवित कर सकते हैं। जल ही जीवन है और इसका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। हमारी सांस्कृतिक धरोहरों की सफाई से न केवल स्वच्छता बढ़ती है, बल्कि नई पीढ़ियों को इसका महत्व भी समझ आता है।

इस अभियान में मंडल के स्वयंसेवकों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही यह संकल्प लिया कि भविष्य में नियमित सफाई कर मंदिर एवं बावड़ी को स्वच्छ बनाए रखेंगे। इस अवसर पर प्रवीण कुशवाह, महेंद्र सिंह, चमन विशाल, बलराम, बलबीर व जितेंद्र निखिल आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाया।———————-

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top