Madhya Pradesh

ग्वालियर: शहर में एक जून से अब तक कुल 705 मिलीमीटर बारिश दर्ज

बारिश का छायाचित्र।
बारिश का छायाचित्र।

-ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, मुरैना में शनिवार को भी भारी बारिश का रेड अलर्ट

ग्वालियर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को पौ फटते ही शुरू हुई बारिश ने शहर में अघोषित कफ्र्यू जैसी स्थिति निर्मित कर दी। शुक्रवार को तडक़े लगभग चार बजे से शुरू हुई बारिश ने अपरान्ह चार बजे तक रुकने का नाम नहीं लिया। इस दौरान शहर की सडक़ों से लेकर बाजारों और गली-मोहल्लों में लगभग सन्नाटा पसरा रहा। शहर में पिछले 24 घंटे में 79 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। खास बात यह है कि जुलाई के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत में ही सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो गया है। शहर में एक जून से अब तक कुल 705 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि पूरे मानसून सीजन में (1 जून से 30 सितंबर तक) यहां सामान्य बारिश का कोटा 700.6 मिलीमीटर है।

ग्वालियर में पिछले 11 दिन से हर दिन कभी हल्की से मध्यम तो कभी तेज बारिश हो रही है। इसी क्रम में गुरुवार की रात हुई रिमझिम बारिश के बाद शुक्रवार सुबह लगभग चार बजे से अपरान्ह चार बजे तक लगातार कभी हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही। इसके बाद शाम छह बजे के बाद भी लगभग 20 मिनट तक बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने बताया कि इस समय उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश में डिप्रेशन (अवसाद) बना हुआ है। इसके केन्द्र से मानसूनी द्रोणिका भी गुजर रही है। इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से हवा के साथ व्यापक स्तर पर नमी आ रही है। इसी कारण बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान भी ग्वालियर एवं चंबल संभाग में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर ग्वालियर, दतिया, भिण्ड, मुरैना में रेड अलर्ट एवं शिवपुरी, श्योपुर, गुना, अशोकनगर जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।

दिन-रात के तापमान में सिर्फ 1.9 डिग्री का अंतर: शुक्रवार को दिन भर घने बादल छाए रहने के साथ बारिश का क्रम जारी रहा। ऐसे में सूरज के एक बार भी दर्शन नहीं हुए। इसके चलते पिछले दिन की तुलना में आज दिन का तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 26.6 डिग्री सेल्सियस पर ही थम गया जो सामान्य से 8.1 डिग्री सेल्सियस कम है जबकि रात का तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस आंशिक गिरावट के साथ 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस कम है।

बारिश के दौरान कई बार बाधित हुई बिजली आपूर्ति: शुक्रवार को दिन भर लगातार बारिश होने से शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था लडख़ड़ा गई। संभवत: शहर का कोई कोना ऐसा नहीं था जहां बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हुई हो। कहीं ट्रांसफार्मरों में खराबी तो कहीं विद्युत लाइन में फॉल्ट होने से बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित होती रही। इस दौरान बिजली कंपनी के राज्य स्तरीय कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर 1912 पर धड़ाधड़ शिकायतें पहुंचती रहीं। हालांकि बिजली कंपनी की एफओसी गैंग शिकायत मिलते ही बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए संबंधित क्षेत्रों में पहुंची लेकिन बारिश लगातार जारी रहने से विद्युत कर्मियों को बिजली आपूर्ति बहाल करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top