Madhya Pradesh

ग्वालियरः जौरासी में डॉ. अंबेडकर धाम के द्वितीय चरण के लिए मुख्यमंत्री ने स्वीकृत कराई 12 करोड़ से अधिक राशि

सीएम मोहन यादव (फोइल फोटो)

– डॉ. अंबेडकर के विचारों को साकार करेगा यह प्रेरणास्पद धाम

ग्वालियर, 30 जून (Udaipur Kiran) । ग्वालियर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में निर्मित किए जा रहे अंबेडकर धाम के द्वितीय चरण के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 12 करोड़ 16 लाख 42 हजार रुपये की राशि स्वीकृत कराई गई है। यह राशि राज्य स्तरीय डीएमएफ मद से स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर के विचारों के अनुरूप सामाजिक न्याय, समरसता और समानता के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने की उद्देश्य से अम्बेडकर धाम को भव्य रूप देने का निर्णय लिया है। इसी उद्देश्य से द्वितीय चरण के लिये उन्होंने धनराशि मंजूर कराई है।

जनसम्पर्क अधिकारी मधु सोलापुरकर ने सोमवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अम्बेडकर धाम निर्मित करने का उद्देश्य डॉ. अंबेडकर के संघर्ष, विचार और संवैधानिक मूल्यों को भावी पीढ़ियों तक पहुँचाना है। इस स्थल पर न केवल उनकी स्मृति को संजोया जाएगा, बल्कि यह शिक्षा, अध्ययन और प्रेरणा का एक जीवंत केंद्र भी बनेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गत 28 जून को ग्वालियर प्रवास के दौरान जौरासी स्थित भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर धाम का अवलोकन करने के साथ ही द्वितीय चरण शीघ्र प्रारंभ करने की बात भी कही थी। मुख्यमंत्री द्वारा ग्वालियर में की गई घोषणा के तीन दिन के भीतर द्वितीय चरण के लिये प्रस्ताव अनुरूप 12 करोड़ 16 लाख 42 हजार रुपये की राशि स्वीकृत करा दी है।

डॉ. अम्बेडकर धाम के प्रथम चरण में ग्राउण्ड फ्लोर पर 10 मीटर X 15 मीटर के 6 म्यूजियम हॉल, एक लाइब्रेरी 200 क्षमता का एक ऑडिटोरियम एवं म्यूजियम शॉप इत्यादि का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही द्वितीय चरण में भवन के प्रथम फ्लोर प्रांगण में गेस्ट हाउस, सड़क, पार्किंग, लाइट एण्ड साउण्ड शो आदि के स्ट्रक्चर का निर्माण कार्य कर अम्बेडकर धाम को भव्य स्वरूप प्रदान किया जायेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top