Madhya Pradesh

ग्वालियरः महलगांव क्षेत्र में स्थित सरकारी जमीन से हटवाए बेजा कब्जे

सरकारी जमीन से हटवाए बेजा कब्जे

ग्वालियर, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में राजस्व अभिलेख में रामजानकी मंदिर गंगादास की बड़ी शाला ट्रस्ट के नाम से दर्ज सरकारी जमीन से जिला प्रशासन की टीम द्वारा गुरुवार को अतिक्रमण हटाए गए। महलगांव के अंतर्गत स्थित सर्वे क्रमांक 975 के लगभग 2500 वर्गफीट पर किए गए बेजा कब्जे कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर एसडीएम अतुल सिंह के नेतृत्व में गई टीम द्वारा हटवाए गए।

साथ ही बार-बार समझाइश व चेतावनी के बावजूद इस सरकारी जमीन पर सीमेंट की मुड्डियां गाढ़ कर व तार फेंसिंग कर बेजा कब्जा करने की जुर्रत करने वाले डॉ. राकेश कुमार एवं अन्य अतिक्रामकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।

एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि इस सरकारी जमीन से पूर्व में भी अतिक्रमण हटाए गए थे लेकिन कुछ लोगों द्वारा फिर से अतिक्रमण करने की कोशिश की गई। इन अतिक्रमणों को गुरुवार को हटवा दिया गया। साथ ही अतिक्रमण करने वालों को साफ तौर पर ताकीद किया गया है कि यदि फिर से बेजा कब्जा करने की जुर्रत की तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top