

– शांति समिति के सदस्यों ने की शांति और सदभाव की अपील
ग्वालियर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर सहित सम्पूर्ण जिले में सभी त्यौहार शांति, सदभाव एवं सामाजिक समरसता के साथ मनाए जाएंगे। जिला शांति समिति ने जिले के निवासियों से अपील की है कि जिले में शांति, सदभाव व सामाजिक समरसता का माहौल बना रहे। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को समिति के सभी सदस्यों ने आश्वस्त किया है कि शांति और सदभाव के साथ सभी त्यौहार मनाए जाएंगे।
कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में शनिवार की शाम कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय सहित शांति समिति के सभी सदस्यगण और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहें व भ्रामक खबरें फैलाकर 15 अक्टूबर को कार्यक्रम आयोजन के संबंध में कहा जा रहा है। सभी को यह स्पष्ट किया जाता है कि कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा जिले में धारा-163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू है। बिना अनुमति के कोई भी आयोजन नहीं होगा। 15 अक्टूबर को भी किसी प्रकार का कोई आयोजन नहीं हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि त्यौहारों को सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ मिलकर एवं निश्चिंत होकर मनाएं और व्यवसायी अपना व्यवसाय करें। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिये पूरी तरह तत्पर है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ एवं सामाजिक समरसता को क्षति पहुँचाने वाले पोस्ट अपलोड करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस की सायबर टीम सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए है। भड़काऊ पोस्ट अपलोड करने वालों के विरूद्ध जाँच एवं एफआईआर की कार्रवाई की जायेगी।
कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिला शांति समिति के सदस्यों से आग्रह किया है कि बुद्धिजीवी होने के नाते भड़काऊ पोस्ट डालने वालों को फोन करके समझाएं, जिससे कानूनी कार्रवाई की नौबत न आए। देश भर में ग्वालियर शहर कला, संस्कृति, संगीत और ऐतिहासिक वैभव के लिये जाना जाता है। हम सबको मिलकर ऐसी कोई भी छोटी से छोटी घटना नहीं होने देना है, जिससे ग्वालियर की छवि धूमिल हो।
जिला शांति समिति के सदस्यों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि जिले में शांति एवं सदभाव के वातावरण को बिगड़ने नहीं दिया जायेगा। समाज के सभी वर्गों से समिति के सदस्य संपर्क कर शांति और सदभाव के साथ त्यौहार मनाने का आग्रह भी करेंगे। समिति के सदस्यों द्वारा इस मौके पर महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए।
त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस व राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न
कलेक्टर रुचिका चौहान ने दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत जिले के सभी राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर त्यौहार शांति और सदभाव के साथ मनाए जाएं, इसके लिये सभी प्रबंधन समय रहते करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में त्यौहारों के साथ-साथ कानून व्यवस्था के संबंध में भी विस्तार से समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए।
राजस्व एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त बैठक में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में त्यौहारों के दृष्टिगत कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय सहित एडीएम, एडिशनल एसपी, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से शांति और सदभाव बिगाड़ने के लिये भड़काऊ पोस्ट डालने का कार्य किया जा रहा है, जिनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है। राजस्व अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में संयुक्त भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करें। संयुक्त रूप से चैकिंग का कार्य भी किया जाए। त्यौहारों को देखते हुए असमाजिक तत्वों की चैकिंग के लिये होटल, लॉज, सरायों का भी निरीक्षण किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में धारा-163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू है। बिना किसी अनुमति के कोई भी आयोजन, रैली, सभा आदि नहीं हो सकती है। इस बात का भी ध्यान दें कि कहीं पर भी बिना अनुमति के कोई आयोजन न हो। यदि कहीं पर भी बिना अनुमति के कोई आयोजन हो तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करें। ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत प्रतिनिधियों और शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर के पार्षदों से भी संपर्क स्थापित कर त्यौहारों के दौरान शांति और सदभाव का माहौल बना रहे, इसके लिये सभी प्रबंधन करें।
(Udaipur Kiran) तोमर
