Madhya Pradesh

ग्वालियरः आदि कर्मयोगी अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक, कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

अभियान के सफल संचालन के लिए संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक

ग्वालियर, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पीएम जन-मन योजना के अंतर्गत शामिल ग्रामीण क्षेत्र में हितग्राहियों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत आदि सेवा पर्व दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में अभियान के सफल संचालन के लिए संभागीय आयुक्त मनोज खत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर संभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

सेवा पर्व के तहत की जाने वाली गतिविधियों की समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, मुख्य वन संरक्षक सेंगर, मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग आरएलएस मौर्य सहित संभागीय विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। संभागीय बैठक के साथ-साथ गूगल मीट से ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिला पंचायत, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी भी ऑनलाइन शामिल हुए।

संभागीय आयुक्त खत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत जिन विभागों की मुख्यत: योजनायें शामिल की गई हैं, उनमें वन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक शिक्षण विभाग व जनजातीय कार्य विभाग को नोडल विभाग निर्धारित किया है। अभियान के अंतर्गत जिन चार विषयों को शामिल किया गया है। इसमें आदि कर्मयोगी अभियान, एफआरए मैनेजमेंट, पीएम जन-मन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृष्ट अभियान शामिल हैं। ग्वालियर व चंबल संभाग के जिन जिलों को विशेष रूप से जोड़ा गया है उनमें ग्वालियर संभाग के अशोकनगर, गुना, शिवपुरी और चंबल संभाग का श्योपुर जिला शामिल है। अभियान के तहत जनजातीय वर्ग के सभी हितग्राहियों को जिन योजनाओं का विशेष रूप से लाभ दिया जाना है, उनमें आधारकार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि शामिल हैं।

संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने कहा कि अभियान के तहत जिला स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर और पंचायत स्तर पर दल गठित किए जाकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाना है। अभियान के तहत विकास की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर 2 अक्टूबर को सभी ग्राम पंचायतों में इसका अनुमोदन किए जाने के निर्देश हैं। इस अभियान के लिये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रभारी अधिकारी एवं जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

संभागीय आयुक्त ने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अभियान के तहत दिए गए निर्देशों के परिपालन में सभी जिलों में जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय व पंचायत स्तरीय दलों का गठन, उनका प्रशिक्षण समय रहते कर लिया जाए। इसके साथ ही गठित दल द्वारा विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर 2 अक्टूबर को ग्राम पंचायत में उसका अनुमोदन भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विभाग की विस्तृत समीक्षा कर मैदानी अमले को अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में दिशा-निर्देश दें।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top