Madhya Pradesh

ग्वालियरः विशेष जांच अभियान में एक दर्जन स्कूली वाहनों से वसूला 30 हजार रुपये का जुर्माना

विशेष जांच अभियान

ग्वालियर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर सहित सम्पूर्ण जिले में संचालित स्कूलों से जुड़ीं बसों एवं अन्य स्कूली वाहनों की जाँच के लिये विशेष अभियान जारी है। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर स्कूली वाहनों की जाँच की जा रही है। इस क्रम में मंगलवार को परिवहन विभाग की टीम द्वारा की गई जाँच के दौरान कुल एक दर्जन स्कूली बसों व वैनों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान स्कूली वाहनों में विभिन्न प्रकार की कमियां पाई जाने पर 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग ने बताया कि अभियान के तहत सेंट जोसेफ स्कूल, मॉर्निंग स्टार एवं नेशनल कॉन्वेंट स्कूल से संलग्न 12 बसों एवं वैन की जाँच की गई। इस दौरान बिना बीमा के पाई गई सेंट जोसेफ स्कूल की एक वैन पर जुर्माना लगाया गया। इसी तरह नेशनल कॉन्वेंट स्कूल बड़ागांव की मिनी बस पर परमिट न मिलने एवं अन्य कमियां पाई जाने पर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top