Madhya Pradesh

ग्वालियरः स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत जिले में लगाए गए 19 स्वास्थ्य शिविर

स्वास्थ्य शिविर

– लगभग 883 महिलाओं सहित 3649 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, आदिवासी समुदाय के 10 लोगों की आंखों के हुए आपरेशन

ग्वालियर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सेवा पखवाड़ा एवं “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” के तहत जिले में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन जारी है। इस कड़ी में मंगलवार को जिले के 19 सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। यह शिविर शहरी क्षेत्र के 5 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 14 स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित हुए। इन शिविरों के माध्यम से 883 महिलाओं सहित कुल 3649 लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया गया। इसके अलावा जिला चिकित्सालय मुरार में विशेष शिविर लगाकर विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया परिवारों के 10 लोगों की आंखों के नि:शुल्क ऑपरेशन भी किए गए। कलेक्टर रुचिका चौहान ने शिविरों के आयोजन से पहले गाँव-गाँव में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं, जिससे अधिकाधिक लोग इन शिविरों से लाभान्वित हो सकें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि इन शिविरों में 163 गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से सुरक्षित प्रसव के लिये स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की गईं। इस शिविर में गर्भवती महिलाओं की जांच, कैंसर, ग्रीवा और स्तन जांच, क्षय रोगी, टीकाकरण,सिकिल सेल, मानसिक स्वास्थ्य, रक्तदान, किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण,बीपी, शुगर आदि का जांच की गई। इन शिविरों की मोनीटरिंग भी कि जा रही है जिसमें स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हैं।

जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विकासखंड घाटीगाँव के अंतर्गत चैत व सोजना उप स्वास्थ्य केन्द्र, हस्तिनापुर के अंतर्गत रनगंवा, बिजौली, बिलहेटी व हस्तिनापुर सीएचसी, विकासखंड भितरवार में केरूआ, किठोंदा, भरथरी व घरसोदी एवं डबरा विकासखंड के अंतर्गत रामगढ, लेटा पुरा,बगेह,करियावटी स्वास्थ्य केन्द्र में शिविर लगाए गए। इसी तरह ग्वालियर शहरी क्षेत्र में एजी ऑफिस, कमिश्नरी आफिस, संजीवनी, न्यू हाईकोर्ट क्लीनिक, थाटीपुर व पंतनगर स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य शिविर लगाये गये हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top