Haryana

गुरुग्राम:निगम आयुक्त ने किया सफाई व्यवस्था व नागरिक सुविधाओं का निरीक्षण

गुरुग्राम में दौरा कनके सफाई व अन्य नागरिक सुविधाओं का जायजा लेते निगमायुक्त।

-निगमायुक्त ने नागरिकों से संवाद कर की विस्तार से चर्चा

गुरुग्राम, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने मंगलवार को शहर के कई क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था, जल निकासी, ड्रेनेज, सीवरेज व सडक़ों की स्थिति का जायजा लिया। नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। आयुक्त के साथ अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, चीफ इंजीनियर विजय ढाका, कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार, सहायक अभियंता मनोज अहलावत, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार सहित इंजीनियरिंग और स्वच्छता शाखा के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

दौरा सिविल लाइंस से शुरू होकर राजीव चौक, सुभाष चौक होते हुए मालिबू टाउन तक किया गया। यहां आयुक्त ने स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और क्षेत्र में ड्रेनेज व सीवरेज व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके उपरांत अधिकारियों की टीम साउथ सिटी-2, सेक्टर-50, मेफील्ड गार्डन होते हुए सेक्टर-46 पहुंची। सेक्टर-46 में निरीक्षण के दौरान प्रदीप दहिया ने बरसात का मौसम समाप्त होते ही सडक़ों के दुरुस्तीकरण का कार्य त्वरित गति से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न हो और इसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।

निगमायुक्त ने सेक्टर-46 की मार्केट और पार्क का भी पैदल निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था, सडक़ निर्माण और अन्य नागरिक समस्याओं को लेकर निवासियों से विस्तार से चर्चा की। पार्क की बेहतरीन देखरेख देखकर उन्होंने आरडब्ल्यूए और स्थानीय निवासियों की सराहना की। साथ ही, पार्क में उत्पन्न होने वाले बागवानी कचरे के प्रभावी प्रबंधन पर भी चर्चा की। दौरे के दौरान प्रदीप दहिया ने सेक्टर-46 में निगम द्वारा स्थापित नर्सरी का निरीक्षण किया, जहां मशीनों के माध्यम से बागवानी कचरे को श्रेड कर उसका बेहतर निस्तारण किया जा रहा है। निगमायुक्त ने कहा कि नगर निगम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छ, स्वस्थ और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा और क्षेत्रवार निरीक्षण अभियान निरंतर जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top