Haryana

गुरुग्राम : महिला सिपाही 5 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ी

फोटो : एसीबी की गिरफ्त में रिश्वत लेने की आरोपी महिला सिपाही

महिला सिपाही पर 10 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप

गुरुग्राम, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को एक महिला सिपाही को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। महिला सिपाही ने शिकायतकर्ता से राजीनामा की कॉपी देने के बदले 10 हजार रुपये की मांग की थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरूग्राम को बुधवार को शिकायत देकर आरोप लगाया कि 21 जुलाई 2025 को महिला पुलिस थाना मानेसर से महिला मुख्य सिपाही प्रमीला जोकि किसी मामले की जांच अधिकारी है ने फोन करके थाना बुलाया था। फोन पर सिपाही प्रमीला ने बताया कि सोम्या नाम की लड़की ने शिकायतकर्ता के खिलाफ थाना में शिकायत दी है। फोन आने के बाद वह महिला सिपाही प्रमीला से मिला।

लड़की द्वारा दी गई शिकायत के संबंध में दोनों पक्षों में लिखित रूप से राजीनामा हो गया। आरोप है कि सिपाही प्रमीला ने राजीनामा की कॉपी देने के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महिला मुख्य सिपाही प्रमीला को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top