Haryana

गुरुग्राम: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हरियाणा में चलेगा सेवा पखवाड़ा: बड़ौली

गुरुग्राम में भाजपा की प्रदेश स्तरीय संगठनात्मक बैठक में मंचासीन प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, ओमप्रकाश धनखड़ व अन्य नेतागण।

-गुरुग्राम में भाजपा की प्रदेश स्तरीय दो महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठकों में कही यह बात

-प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा के कार्य करेगी भाजपा

गुरुग्राम, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपालक्ष्य में 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलेगा। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता सेवा के कार्य करेंगे। वे शुक्रवार को गुरुग्राम स्थित भाजपा कार्यालय गुरुकमल में दो महत्वपूर्ण बैठकें ले रहे थे। इन बैठकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले सेवा के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। भाजपा कार्यालय पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने सभी नेताओं का स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनेक कार्यक्रम चलाए जाएंगे, जिनके लिए प्रदेश स्तर की टीम बनाई गई है। भाजपा ने संकल्प पत्र में जो बातें कही थी उन्हें नायब सरकार तीव्र गति से पूरा कर रही है। आने वाले समय में नायब सरकार संकल्प पत्र की सभी घोषणाओं को पूरा करने का काम करेगी। दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना पर बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह अच्छी योजना है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने संकल्प पत्र में किए गए वादे को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा महिलाओं को 2100 रुपये देने वाला देश का पहला राज्य बना है, हालांकि मध्य प्रदेश में महिलाओं को 1500 रुपये मिलते हैं। उन्होंने कहा कि 23 से 60 वर्ष तक की लगभग 21 लाख बहनों को लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ मिलने वाला है। बड़ौली ने कहा कि यह तो अभी शुरूआत है पोर्टल लांच होने के बाद ही सही आंकड़े सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि नायब सरकार ने फिलहाल पांच हजार करोड़ रुपये के करीब बजट रखा है, जिसे आगे बढ़ाया भी जा सकता है। बैठकों प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के साथ राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव महेंद्र पांडे, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री एवं कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता, प्रदेश कार्यालय सचिव गुलशन भाटिया के अलावा सभी जिलों के अध्यक्ष, जिला प्रभारी और कार्यालय समिति के सदस्य मौजूद रहे।

सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए राहुल गांधी क्या जाने गरीब का दर्द

बैठक के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बड़ौली ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अमीर मां का बेटा है और सोने की चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुआ है, इसलिए राहुल गांधी गरीब दर्द को क्या जाने। उन्होंने कहा कि अगर किसी गरीब मां का बेटा उच्च पद पर जाता है तो कांग्रेस के लोग अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के लिए अशोभनीय भाषा बोलना राहुल गांधी की आदत हो गई है। बड़ौली ने कहा कि बिहार को भाषा, संस्कृति और संस्कार के रूप में पहचाना जाता है, बिहार की धरती से कांग्रेस नेताओं ने जिस भाषा का प्रयोग किया है वह निदंनीय है। एक अन्य सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं वहां जाकर पूर्व सीएम हुड्डा को देखना चाहिए।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top