Haryana

गुरुग्राम: आगामी आठ से दस माह में बंधवाड़ी प्लांट होगा कचरा मुक्त: विपुल गोयल

गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी कचरा प्लांट का दौरा करते मंत्री विपुल गोयल।

-गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर, हरित व बेहतर बनाने के लिए सरकार संकल्पित

-बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन साइट पर चलाया गया वृक्षारोपण अभियान

गुरुग्राम, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि आगामी 8 से 10 महीनों में बंधवाड़ी क्षेत्र पूरी तरह कचरा मुक्त हो जाएगा। लिगेसी वेस्ट के निस्तारण की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। मानसून समाप्त होते ही कचरा निस्तारण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वे शनिवार को गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन साइट पर आयोजित वृक्षारोपण अभियान में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने यह बात कही।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार और निगम मिलकर बंधवाड़ी क्षेत्र की सूरत बदलने के लिए गंभीर हैं। निगम द्वारा यहां पर व्यू कटर स्थापित किया गया है तथा सडक़ और व्यू कटर के बीच के हिस्से में क्षेत्रानुकूल पौधारोपण किया गया है, जिससे अब यह स्थल सौंदर्य और हरियाली से निखर रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर, हरित और बेहतर शहर बनाने के लिए सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इस दिशा में नगर निगम गुरुग्राम निरंतर बेहतर कदम उठा रहा है।

इस अवसर पर मौजूद सोहना विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि बंधवाड़ी परियोजना से पूरे क्षेत्र को लाभ होगा और लोगों को प्रदूषण से राहत मिलेगी। मेयर राजरानी मल्होत्रा ने बताया कि 30 सितंबर के बाद फरीदाबाद का कचरा बंधवाड़ी नहीं लाया जाएगा, यहां केवल गुरुग्राम का कचरा निस्तारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम का लक्ष्य है कि शहर के प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ वातावरण मिले और बंधवाड़ी क्षेत्र का कायाकल्प हो। वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त रविन्द्र मलिक सहित निगम पार्षद, अधिकारीगण और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top