Haryana

गुरुग्राम: गाड़ी की कई वाहनों से टक्कर,युवक को भी कुचला

मौलाहेड़ा गांव में रविवार की सुबह की है घटना

गुरुग्राम, 29 जून (Udaipur Kiran) । जिला के मौलाहेड़ा गांव में रविवार की सुबह तेज रफ्तार गाड़ी ने कई वाहनों में टक्कर मारते हुए एक युवक को भी कुचल दिया। बताया जा रहा है कि गाड़ी चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। सीसीटीवी फुटेज में सारी घटना कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मौलाहेड़ा गांव में रविवार को कार ड्राइवर कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने वीडियो फुटेज और गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र वासियों ने गलत तरीके से वाहन चलने वालों और सड़क पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को लेकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top