
-पालम विहार अपराध शाखा ने दबोचे आरोपी
गुरुग्राम, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत अवैध रूप से एलएसडी व कोकीन के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि सेक्टर-53 पुलिस थाना में आरोपियों पर केस दर्ज करके अदालत में पेश किया। उन्हें दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
अपराध शाखा पालम विहार ने एक कार में सवार दो युवकों को सेक्टर-53 क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थ एलएसडी व कोकीन के साथ काबू किया। आरोपियों की पहचान दिल्ली के योजना विहार निवासी वंश सूरी (22 वर्ष) व दिल्ली के सदर निवासी मंथन तिवारी (24 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से 18.73 ग्राम एलएसडी, 08.49 ग्राम कोकीन बरामद करने के साथ इस वारदात में प्रयोग की गई कार भी बरामद की। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने दिल्ली से एक व्यक्ति से 40 हजार रुपये में एलएसडी व कोकीन की खरीद की थी। वे इस नशीले पदार्थ को थोड़ी-थोड़ी करके गुरुग्राम में बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया।
(Udaipur Kiran)