Haryana

गुरुग्राम: अवैध हथियार के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपी विकास।
आरोपी रविकांत।

-ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत की गई कार्रवाई

गुरुग्राम, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । अपराध शाखा की ओर से दो आरोपियों को हथियार समेत काबू किया है। आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, एक अवैध डोगा व छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

अपराध शाखा सेक्टर-39 की ओर से ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत कार्रवाई करते हुए सेक्टर-47 क्षेत्र से एक देशी कट्टा सहित एक आरोपी को काबू किया गया। आरोपी की पहचान रविकांत निवासी जालौन उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। आरोपी ने अवैध हथियार पांच हजार रुपये में उत्तर प्रदेश के इटावा से खरीदा था। वह शौक के लिए अपने पास रखता था। दूसरे मामले में अपराध शाखा सेक्टर-40 की ओर से गांव नखड़ौला निवासी विकास को खेडक़ीदौला पुलिस थाना से एक अवैध डोगा व छह जिंदा कारतूस समेत काबू किया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित पुलिस थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। विकास ने 20 हजार रुपये में यह अवैध हथियार खरीदा था। उसने भी शौक के तौर पर हथियार खरीदा था।

(Udaipur Kiran)