
-परिजनों पर योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने का लगाया आरोप
गुुरुग्राम, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । यहां टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या को लेकर उसकी एक नजदीकी फ्रेंड सामने आई है। उसने राधिका की हत्या को लेकर कई खुलासे किए हैं। साथ ही कहा है कि योजनाबद्ध तरीके से राधिका की हत्या की गई है।
बता दें कि वजीराबाद में रहने वाले दीपक यादव ने बीती 10 जुलाई 2024 को सुबह अपनी टेनिस प्लेयर बेटी राधिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसकी वजह राधिका द्वारा टेनिस अकादमी चलाना बताया गया। इस हत्याकांड को लेकर जिस लडक़ी ने सामने आकर अपनी बात रखी है, वह राधिका यादव की फ्रेंड है। उसका नाम हिमांशिका राजपूत है। उसने अपने इंस्टाग्राम पर पार्ट-2 नामक दूसरा वीडियो अपलोड किया है। उसने राधिका की हत्या केपीछे की चार वजह भी बताई हैं। राधिका ज्यादा मेकअप करके रहती थी। वह छोटे कपड़े पहनती थी। राधिका की कमाई ने भी पिता को उसका दुश्मन बना दिया। साथ ही यह कि अब उससे गलत काम करवा दे। हिमांशिका ने कहा है कि राधिका के पिता दीपक यादव के साथ के लोगों को भी राधिका की सफलता पच नहीं रही थी। वे उसके पिता को भी उसकी बेटी के खिलाफ भडक़ाने का काम करते थे। हिमांशिका ने यह भी खुलासा किया है कि राधिका की हत्या के लिए उसका पिता दीपक यादव तीन दिन से हत्या की योजना बना रहा था। हत्या के लिए वह रिवॉल्वर लेकर आया। हिमांशिका का कहना है कि यह सब बातें उसे राधिका के अंतिम संस्कार के दौरान पता चली थी। हिमांशिका ने कहा है कि उसे मीडिया के माध्यम से राधिका की हत्या की जानकारी मिली। उसने बताया कि 10 जुलाई को दिन के समय उसे उसकी एक दोस्त का फोन आया था। वह किसी कारणवश उससे बात नहीं कर पाई। फिर उसने एक न्यू आर्टिकल देखा। वह राधिका को कॉल भी करना चाह रही थी कि वह राधिका तो नहीं है। राधिका ने कॉल रिसीव नहीं की। न्यूज में उसने दोबारा देखा तो राधिका का घर नजर आया। यह सब देखकर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई।
तीन दिन से राधिका की हत्या के लिए बन रही थी योजना
हिमांशिका ने कहा है कि राधिका की हत्या के तीन दिन पहले से ही योजना बनाई जा रही थी। उसने राधिका की बहन को कॉल किया, तब उसे राधिका की हत्या की बात पता चली। वह 11 जुलाई को राधिका के अंतिम संस्कार में पहुंची। वहां से मिली जानकारियों के आधार पर हिमांशिका ने कहा कि उसके पिता तीन दिन पहले से राधिका की हत्या की तैयारी कर रहे थे। हत्या करने से पहले पिता ने राधिका की मां को दूसरे कमरे में भेज दिया और उसके भाई को घर से बाहर। राधिका के पिटबुल कुत्ते को भी घर से बाहर कर दिया गया। इसके बाद उसकी हत्या की गई।
(Udaipur Kiran)
