सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम ने छह माह पहले की थी लव मैरिज
राजस्थान के अलवर जिला का रहने वाला था मृतक इंजीनियर शुभम
गुरुग्राम, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने मंगलवार देर रात अपने मकान में फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शुभम के रूप में हुई है। शुभम राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला था। बुधवार को जांच अधिकारी सतबीर ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार के लोगों ने अभी तक कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी है।
जानकारी के अनुसार सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम ने छह माह पहले ही लव मैरिज की थी। मृतक शुभम की पत्नी भी एमएनसी में काम करती है। दोनों पति पत्नी अपने खुद के मकान में ही रहते थे। मृतक इंजीनियर शुभम भोंडसी इलाके में इंफोसिस कंपनी में सालाना 20 लाख रुपये के पैकेज पर काम करता था। पुलिस के अनुसार मंगलवार रात शुभम अपनी पत्नी के साथ सोया था। सुबह उठकर उसकी पत्नी ने देखा तो शुभम बैड पर नहीं था। मृतक की पत्नी ने शुभम की कई स्थानों पर तलाश की। सेंकेंड फ्लोर पर जाकर देखा तो शुभम फांसी पर लटका हुआ था।
शुभम को फांसी पर लटके हुए देखा तो मृतक की पत्नी ने इसकी जानकारी ससुराल और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही भौण्डसी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेज दिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran)
