Haryana

गुरुग्राम: दो उप-तहसीलों में खुले दरबार में 360 नागरिकों के राजस्व कार्यों का निपटारा

गुरुग्राम की कादीपुर उप-तहसील में आयोजित खुले दरबार में अपने कार्य करवाने पहुंचे लोग।

-एसडीएम मानेसर दर्शन यादव ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

गुरुग्राम, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्व सेवाओं को आमजन के और अधिक निकट पहुंचाने तथा पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डीसी अजय कुमार के दिशा-निर्देशन में बुधवार को हरसरू एवं कादीपुर उप-तहसीलों में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा एक दिवसीय खुले दरबार का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान एसडीएम मानेसर दर्शन यादव ने हरसरू एवं कादीपुर दोनों उप-तहसीलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी नागरिक को अनावश्यक परेशानी न हो और राजस्व रिकॉर्ड से संबंधित सभी कार्य पारदर्शिता और दक्षता के साथ निपटाए जाएं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने नागरिकों से भी सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं जानकर तुरंत समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खुले दरबार प्रशासनिक पारदर्शिता का उदाहरण हैं। इससे जनता का विश्वास मजबूत होता है।

हरसरू उप-तहसील के नायब तहसीलदार आशीष मलिक ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य जनता को म्यूटेशन (नामांतरण), जमाबंदी, फर्द बदर, सीमा विवाद, दाखिल-खारिज एवं अन्य राजस्व कार्यों से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान मौके पर ही उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और अपनी शिकायतें एवं आवेदन प्रस्तुत किए। खुले दरबार में संबंधित हल्का पटवारी, कानूनगो सहित राजस्व विभाग की पूरी टीम मौके पर उपस्थित रही। अधिकारियों ने प्रत्येक नागरिक की समस्या को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए कई मामलों का उसी समय समाधान सुनिश्चित किया।

उन्होंने बताया कि खुले दरबार में हरसरू उप-तहसील से संबंधित मामलों में 200 से अधिक म्यूटेशन व 29 बदर बनाने का कार्य पूरा किया गया। पैमाइश से संबंधित मामलों में कानूनगो को निर्देश दिए गए कि वे समयबद्धता के साथ इस कार्य को पूरा करवाएं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के खुले दरबार नियमित अंतराल पर आयोजित किए जाएंगे ताकि आमजन को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और सरकारी सेवाएं सरल, सुलभ और पारदर्शी ढंग से उपलब्ध हो सकें।

कादीपुर उप-तहसील से संबंधित जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार मनीष शर्मा ने बताया कि उपतहसील में आज म्यूटेशन, जमाबंदी, फर्द बदर, सीमा विवाद, दाखिल-खारिज एवं अन्य राजस्व कार्यों से जुड़ी करीब 130 समस्याओं का निवारण किया गया। कार्यक्रम के दौरान यह देखा गया कि अनेक मामलों में नागरिक लंबित कार्यों को लेकर असमंजस में थे, जिनका निस्तारण मौके पर ही हो सका। इससे नागरिकों में संतोष की भावना देखी गई तथा उन्होंने प्रशासन की इस जनहितकारी पहल की खुले दिल से सराहना भी की। इस अवसर पर गिरदावर बाबूलाल और लक्ष्मण, टेक्निकल स्टाफ तथा सभी पटवारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top