Haryana

गुरुग्राम: सेवा केवल सहायता नहीं समाज निर्माण की प्रक्रिया है: डा. अशोक दिवाकर

गुरुग्राम विवि में सेवा प्रबोधन कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलन के दौेरान मौजूद अतिथि।

-सेवा प्रबोधन कार्यक्रम ने छात्रों में भरी नई ऊर्जा और प्रेरणा

गुरुग्राम, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरुग्राम यूनिवर्सिटी एवं युवा एंड सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में सेवा प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राओं समेत विवि के शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और युवाओं में नैतिक मूल्यों, सामाजिक जिम्मेदारियों एवं सेवा भावना का विकास करना था। शिक्षाविद् डॉ. अशोक दिवाकर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रो. संजय कौशिक ने कार्यक्रम अध्यक्ष, मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. कुलदीप (सदस्य, हरियाणा योग आयोग, कुलसचिव डॉ. संजय अरोड़ा ने संरक्षक के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि डॉ. अशोक दिवाकर ने अपने संबोधन में कहा कि सेवा केवल सहायता नहीं, बल्कि समाज निर्माण की प्रक्रिया है। उन्होंने विद्यार्थियों को आह्वान किया कि वे निस्वार्थ भाव से समाज और देश के उत्थान के लिए कार्य करें। कुलगुरु डॉ. संजय कौशिक ने कहा कि गुरुग्राम यूनिवर्सिटी हमेशा से विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सेवा और संस्कार की दिशा में मार्गदर्शन देती रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को सामाजिक कार्यों से जुडऩे और मानवता की सेवा को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में युवा एंड सेवा फाउंडेशन की ट्रस्टी शर्मिष्ठा ने संस्था की स्थापना, उद्देश्य और गतिविधियों की जानकारी दी।

इस मौके पर कुलसचिव डॉ. संजय अरोड़ा ने सभी विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढऩे के लिए कहा। इस मौके पर उपस्थित मुख्य वक्ता डॉ. कुलदीप ने कहा कि युवाओं में ऊर्जा और क्षमता अपार है, बस आवश्यकता है उन्हें सेवा की ओर मोडऩे की। सेवा न केवल समाज को मजबूत बनाती है, बल्कि व्यक्ति के जीवन को भी सार्थक करती है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने दैनिक जीवन में छोटी-छोटी सेवाभावनाओं को अपनाएंं और देशहित के कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लें।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top