
-कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी की शिरकत
गुरुग्राम, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में प्रतिदिन पर्यावरण संरक्षण और शारीरिक व्यायाम के लिए समय अवश्य निकालें। उन्होंने कहा कि जब युवा शक्ति इस संकल्प को अपनाएगी तो देश की प्रकृति और स्वास्थ्य दोनों सशक्त होंगे। इसी के साथ नए भारत का सपना साकार करने में युवाओं की भूमिका अहम होगी। वे रविवार को यहां लेजरवैली पार्किंग से शुरू हुई नमो युवा रन से पूर्व आयोजित समारोह में बोल रहे थे।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि 17 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा दो अक्टूबर तक जिलेभर में विशेष गतिविधियों और जनजागरुकता कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान रक्तदान, स्वास्थ्य जांच, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, खेल प्रतियोगिताएं और जनसेवा से जुड़े अनेक आयोजन किए जा रहे हैं, जिनमें आमजन विशेषकर युवाओं की सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए केवल आर्थिक प्रगति ही नहीं, बल्कि समाज का स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और नैतिक जिम्मेदारी भी उतनी ही आवश्यक है। यदि हम प्रकृति और पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए आगे बढ़ेंगे तो विकास की यात्रा और भी मजबूत होगी।
नमो युवा रन राष्ट्र निर्माण की एकता में अहम कड़ी: गौरव गौतम
युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौरव गौतम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नमो युवा रने युवाओं के जीवन में अनुशासन, सहनशीलता, धैर्य और राष्ट्र निर्माण की एकता को मजबूती देने वाली एक अहम कड़ी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में देशप्रेम, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सकारात्मक सोच का संचार होता है, जो भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज का युवा डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया और फिट इंडिया जैसे अभियानों की रीढ़ है। ये अभियान केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि नए भारत की मजबूत नींव हैं। इस अवसर पर सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व खेल मंत्री तथा कार्यक्रम के संयोजक संजय सिंह, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक डॉ विवेक अग्रवाल, डीसी अजय कुमार, अतिरिक्त निदेशक संजीव शर्मा, संयुक्त निदेशक गजेन्द्र सिंह, एडीसी वत्सल वशिष्ठ, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री राजू बिष्ट, भाजपा के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, भाजपा के गुरुग्राम जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी व अजीत यादव, भाजयुमो नेता आदित्य धनखड़, युवा मोर्चा गुरुग्राम के जिला अध्यक्ष मयंक निर्मल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran)
