Haryana

गुरुग्राम: बागी नेताओं के लिए खुले भाजपा के दरवाजे, सात पार्षद हुए शामिल

गुरुग्राम, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की टिकट नहीं मिलने से बागी हुए नेताओं के लिए अब पार्टी के दरवाजे खुल गए हैं। पार्टी ने उन्हें शामिल करना शुरू कर दिया है। नगर निगम चुनाव में पार्टी से बागी हुए सात पार्षदों को पार्टी में एंट्री मिल गई है। इससे अन्य बागी नेताओं को भी पार्टी में शामिल किए जाने की उम्मीद जगी है।

नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की टिकट नहीं मिलने पर बागी हुए सात नेताओं को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने पटका पहनाकर औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल किया। जिन सात पार्षदों ने भाजपा का दामन थामा है, उनमें पांच पार्षद राव इंद्रजीत के समर्थक माने जाते हैं। भाजपा में फिर से शामिल हुए पार्षदों में पूर्व डिप्टी मेयर एवं पार्षद परमिंदर कटारिया, महावीर यादव, दिनेश दहिया, प्रदीप परम, अवनीश राघव, पार्षद प्रतिनिधि प्रशांत भारद्वाज और गगनदीप किरोड़ हैं। बता दें कि इस साल हुए नगर निगम के चुनाव में भाजपा की टिकट नहीं मिलने पर कई नेता पार्टी से बागी हो गए थे। इन्होंने पार्टी से बगावत करने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा। कईयों ने चुनाव जीता। माना जा रहा है कि चुनाव जीतने के बाद से ही भाजपा से बागी हुए नेता भाजपा में शामिल होने की जुगत भिड़ा रहे थे। अब जाकर उनकी बात सिरे चढ़ी है। इन पार्षदों के भाजपा में शामिल होने के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि भाजपा ने बागी नेताओं को वापस लेना शुरू कर दिया है। कई बड़े नेताओं ने निगम के अलावा विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को अलविदा कहा था। अब उन्हें भी इस बात की उम्मीद हो गई है कि उनकी भी जल्द ही पार्टी में एंंट्री होगी। कई नेताओं ने बड़े नेताओं से लॉबिंग शुरू कर दी है। हालांकि कई नेता तो पहले से ही भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। सरकार की योजनाओं को वे अपने स्तर पर प्रचारित करते रहे हैं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top