Haryana

गुरुग्राम : राहुल फाजिलपुरिया का विवादों से रहा है पुराना नाता

फोटो : राहुल फाजिलपुरिया की फाइल फोटो

राहुल फाजिलपुरिया के खिलाफ अलग-अलग थानों में दर्ज हैं 251 मामले

गुरुग्राम, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । वॉलीवुड एवं हरियाणवीं पॉप सिंगर राहुल फाजिलपुरिया का विवादों से पुराना नाता रहा है। राहुल के खिलाफ अलग-अलग थानों में 251 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। राहुल यूट्यूबर और बिग बॉस के विनर रहे एल्विश यादव के करीबी भी रहे हैं। वर्ष 2023 में राहुल का नाम रेव पार्टी में सांपों के जहर के मामले में सामने आया था और पुलिस पूछताछ का भी सामना राहुल को करना पड़ा था।

राहुल फाजिलपुरिया 8वीं कक्षा तक पढ़े हुए हैं। 10 अप्रैल 1990 को जन्मे राहुल ने अभी तक शादी नहीं की है। पेशे से सिंगर राहुल फाजिपुरिया ने 2024 में जननायक जनता पार्टी पार्टी की टिकट पर गुरुग्राम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वे चुनाव हार गए थे। सोमवार रात को राहुल पर हुए हमले ने सभी को चौका दिया। हालांकि इस हमले में राहुल फाजिलपुरिया की जान बच गई।

राहुल फाजिलपुरिया अपने गानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। राहुल फाजिलपुरिया के कुछ गाने बॉलीवुड में भी इस्तेमाल किए गए हैं। ‘लड़की ब्यूटीफुल गाना काफी चर्चित रहा। राहुल फाजिलपुरिया को यूट्यूबर एल्विश यादव का नजदीकी दोस्त माना जाता है। एल्विश यादव के सांपों के जहर के अवैध व्यापार के मामले में भी फाजिलपुरिया का नाम सामने आया था। तब केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनसे पूछताछ भी की थी।

कथित तौर पर राहुल फाजिलपुरिया को लॉरेंस बिश्नोई गैंस से धमकी मिली थी, तब धमकी के बाद राहुल को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। जांच के दौरान धमकी का ऐसा कोई तथ्य पुलिस के सामने नहीं आया। तीन महीने पहले ही पुलिस सुरक्षा को राहुल फाजिलपुरिया से वापस ले लिया गया। अब सोमवार को नया फायरिंग का चौकाने वाला मामला सामने आया है। हालांकि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top