
-पुलिस ने एक जनवरी से 26 जून 2025 तक का जारी किया डाटा
गुरुग्राम, 27 जून (Udaipur Kiran) । स्थानीय यातायात पुलिस के रडार पर पटाखा बाइक राइडर्स हैं। इस साल अभी तक पुलिस ने 436 पटाखा बाइक राइडर्स के 43 लाख 70 हजार रुपये के चालान काटे हैं। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
पुलिस की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एक जनवरी 2025 से 26 जून 2025 तक पटाखा बाइक राइडर्स पर कड़ी नजर रखते हुए उनके चालान किए गए। बाइक में पटाखा प्रयोग करके साईलेंसर-नॉन-फंक्शनल के यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले राईडर्स पर अंकुश लगाने व यातायात नियमों की पालना कराने के उद्देश्य से गुरुग्राम पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई। एक जनवरी से 26 जून 2025 तक बाइक में पटाखा प्रयोग करने वाले 437 राईडर्स के चालान किए गए। इन पर कुल जुर्माना राशि 43 लाख 70 हजार रुपए लगाई गई। गुरुग्राम पुलिस की ओर से कहा गया है कि बाइक व अन्य वाहनों में पटाखा/प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करना यातायात नियमों की अवहेलना है। कोई भी वाहन चालक अपने वाहन में पटाखा/प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करता है तो निश्चित ही गुरुग्राम पुलिस द्वारा उस वाहन चालक के खिलाफ कार्यवाही को जाएगी।
(Udaipur Kiran)
