Haryana

गुरुग्राम नगर निगम चला रहा सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान

गुरुग्राम में स्वच्छता अभियान के तहत जागरुक करते स्कूली बच्चे।

गुरुग्राम, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत नगर निगम गुरुग्राम ने एक जुलाई से सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) सुमित कुमार ने शनिवार को बताया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि नागरिकों की भागीदारी को बढ़ावा देना है।

अभियान के प्रथम चरण में स्कूली बच्चों को स्वच्छता के महत्व और हाथ धोने की सही विधि के बारे में जागरुक किया जा रहा है। विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों में निगम की विशेष टीमों द्वारा कार्यशालाओं और डेमो सेशनों का आयोजन किया जा रहा है। बच्चों को बताया जा रहा है कि कैसे साबुन और पानी से नियमित रूप से हाथ धोना बीमारियों से बचाव का एक प्रभावी उपाय है।

नागरिकों में जागरुकता फैलाने की पहल

नगर निगम गुरुग्राम की टीमें विभिन्न वार्डों और कॉलोनियों में जाकर नागरिकों से सीधा संवाद कर रही हैं। सफाई कर्मियों की मदद से गलियों, सार्वजनिक स्थानों और बाजार क्षेत्रों में साफ-सफाई को बेहतर बनाया जा रहा है। साथ ही, नागरिकों से आग्रह किया जा रहा है कि वे अपने आसपास की सफाई बनाए रखें, खुले में कूड़ा न फेंके, और कचरे का सही तरीके से निस्तारण करें। जब तक हर नागरिक स्वच्छता के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं लेता, तब तक पूर्ण सफलता संभव नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है जिसमें सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है। निगम द्वारा हाउसहोल्ड कचरा संग्रहण की व्यवस्था को प्रभावी बनाने, गीले-सूखे कचरे के पृथक्करण को बढ़ावा दिए जाने की योजना है।

इसके अलावा, सामुदायिक संगठनों, आरडब्ल्यूए और स्वयंसेवी संस्थाओं को भी अभियान से जोड़ा जा रहा है। सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान न केवल गुरुग्राम की सूरत संवारने की पहल है, बल्कि यह एक स्वस्थ समाज की नींव रखने की दिशा में अहम कदम भी है। नागरिक इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी दिखाएंगे और यह अभियान एक स्थायी परिवर्तन की शुरुआत बनेगा।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top