Haryana

गुरुग्राम नगर निगम ने श्रमदान महा अभियान में दिया स्वच्छता का संदेश

गुरुग्राम के सेक्टर-4/7 चौक पर स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाती मेयर व अधिकारी।

-मेयर, निगमायुक्त ने पार्षदों, अधिकारियों, निवासियों व स्वच्छता सैनिकों के साथ किया श्रमदान

गुरुग्राम, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शनिवार को शहरभर में स्वच्छता (श्रमदान) महा अभियान चलाया गया। मुख्य कार्यक्रम सेक्टर-4/7 चौक पर आयोजित हुआ, जहां गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा और निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने स्वयं श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव, संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार, निगम पार्षद दलीप साहनी व विजय परमार, वरिष्ठ भाजपा नेता तिलकराज मल्होत्रा और प्रशांत भारद्वाज ने भी स्वच्छता सैनिकों के साथ मिलकर श्रमदान किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली और स्वच्छ गुरुग्राम के निर्माण का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में डीएसडी कॉलेज के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने लोगों से अपने आसपास सफाई बनाए रखने, कचरे का सही निस्तारण करने और प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने की अपील की।मुख्य कार्यक्रम के अलावा नगर निगम गुरुग्राम की टीमों ने बस स्टैंड के आसपास के क्षेत्र, बसई तालाब, वजीराबाद सहित शहर के अन्य हिस्सों में भी श्रमदान कर सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया।

अभियान के दौरान कूड़ा उठाने, सडक़ों की सफाई और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने का कार्य किया गया। स्वच्छता महा अभियान में निगम पार्षदों, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों, एनजीओ सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया। सभी ने एकजुट होकर शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने का संदेश दिया और सामूहिक प्रयासों के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर मेयर श्रीमती राजरानी मल्होत्रा ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि यह एक सतत प्रयास है जिसमें नागरिकों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। अगर हर व्यक्ति अपने आस-पास सफाई रखे, तो हमारा गुरुग्राम न केवल हरियाणा में बल्कि पूरे देश में स्वच्छता का उदाहरण बन सकता है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top