
गुरुग्राम, २३ सितंबर (Udaipur Kiran News) । नगर निगम गुरुग्राम की महापौर राजरानी मल्होत्रा ने मंगलवार को सेक्टर-१०ए में पानी की नई लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया। इस नई पेयजल लाइन से क्षेत्र के निवासियों को लंबे समय से हो रही पानी की समस्या से राहत मिलेगी।कार्यक्रम के दौरान मेयर ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है। उन्होंने बताया कि इस कार्य से हजारों स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। मेयर राज रानी मल्होत्रा ने इस अवसर पर कहा कि हमारा प्रयास यही है कि गुरुग्राम के लोगों की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें जल्द से जल्द सभी पार्षदगण के सहयोग और जन भागीदारी के साथ दूर किया जाए। उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे नगर निगम की योजनाओं में सक्रिय रूप से सहयोग करें, ताकि शहर को बेहतर और आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जा सके। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद, नगर निगम अधिकारी और स्थानीय गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। स्थानीय निवासियों ने इस पहल के लिए महापौर और नगर निगम गुरुग्राम का आभार व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran)
