Haryana

गुरुग्राम: महापौर ने वरिष्ठ उप-महापौर, उप-महापौर व नामित पार्षदों को दिलाई शपथ

मानेसर नगर निगम में वरिष्ठ महापौर, उप-महापौर व पार्षदों को शपथ दिलाती महापौर डा. इंद्रजीत कौर यादव।

गुरुग्राम, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मानेसर नगर निगम की महापौर डा. इंद्रजीत कौर यादव ने सोमवार को आईएमटी सेक्टर-8 स्थित नगर निगम कार्यालय के सभागार में वरिष्ठ उप महापौर, उप महापौर व तीन नामित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। महापौर ने सभी को बधाई देते हुए नगर निगम मानेसर के समग्र विकास की दिशा में काम करने का आग्रह किया।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत 12 बजे से हुई। निगम सचिव अपूर्व चौधरी ने मौजूद मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर व सभी पार्षदों का धन्यवाद करते हुए कार्यवाही को आगे बढ़ाया। मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में एक-एक करके पांचों को शपथ दिलाई। सबसे पहले सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन यादव, डिप्टी मेयर रीमा चौहान, नामित पार्षद शेर सिंह, किरोड़ी तंवर व सत्यदेव शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई।

शपथ के उपरांत मेयर ने सभी को बधाई दी और मिठाई खिलाई। मेयर ने कहा कि शपथ उपरांत सभी विधिवत सदन के सदस्य बन गए हैं। सभी को मिल कर मानेसर नगर निगम की बेहतरी के लिए प्रयास करने होंगे। मानेसर नगर निगम हरियाणा में नया निगम है। हम सभी को मिल कर मानेसर नगर निगम को प्रदेश का मॉडल नगर निगम बनाने की दिशा में काम करना होगा। पार्षद और अधिकारी मिलकर निगम क्षेत्रवासियों के लिए अच्छा काम करेंगे। इस मौके पर संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार, निगम सचिव अपूर्व चौधरी, पार्षद दयाराम, रीपू शर्मा, बाल किशन, दिनेश यादव, मनोज कुमार, संगीता यादव, ज्योति वर्मा, रूचि कौशिक, प्रताप सिंह, पिंकी, सुमन कुमारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top