
-पुलिस उपायुक्त यातायात ने शामिल नए जवानो को दिए उचित दिशा-निर्देश
गुरुग्राम, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन माह में शुरू होने जारी कांवड़ यात्रा व बरसात को लेकर गुरुग्राम यातायात पुलिस के बेड़े में 40 नए जवानों को शामिल किया गया है। इन जवानों को अपनी ड्यूटी के प्रति सत्यनिष्ठा से काम करने के लिए प्रेरित किया गया। शुक्रवार को पुलिस उपायुक्त यातायात डा. राजेश मोहन ने सभी जवानों को दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन ने शुक्रवार को यातायात पुलिस कर्मचारियों को बरसात और कांवड यात्रा के दौरान अपनी ड्यूटी और अधिक सतर्क रहकर जिम्मेदारी के साथ करने को कहा। उन्होंने बरसात के दौरान आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी शुरु कर दी थी, ताकि बरसात के दौरान भी यातायात का सुचारु रुप से सफलतापूर्वक संचालन कराया जा सके। बरसात के दौरान विभिन्न जगहों पर जलभराव हो जाता है। वाहनों का संचालन अवरुद्ध हो जाता है। वाहन जलभराव में खराब/बंद हो जाते है। इसके अलावा इस श्रावण मास में कांवडिय़े गंगाजल लाकर शिवलिंग पर महाशिवारात्री के दिन अर्पण करते हैं। गंगाजल लेकर चल रहे कांवडिय़ों को विभिन्न चौक-चौराहों से सुरक्षित सडक़ पार कराने मे भी यातायात पुलिस बेड़ें मे शामिल हुए 40 नए जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। बरसात और कांवड यात्रा के दौरान यातायात पुलिस गुरुग्राम सभी कांवडिय़ों और वाहन चालकों की सुरक्षा/सहायता के लिए तैयार रहेगी।
(Udaipur Kiran)
