-वजीराबाद तहसील क्षेत्र में हुई 153 एम.एम. बारिश
गुरुग्राम, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोमवार एक सितंबर की सुबह आठ बजे से लेकर मंगलवार दो सितंबर की सुबह आठ बजे तक कादीपुर व हरसरू उप-तहसील क्षेत्र में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई।
उप-तहसील कादीपुर व उप-तहसील हरसरू में 160 एम.एम. बारिश हुई। तहसील वजीराबाद में 153 एम.एम. बारिश दर्ज की गई। गुरुग्राम तहसील क्षेत्र में 138 एम.एम., बादशााहपुर तहसील क्षेत्र में 99 एम.एम., बादशाहपुर उप-तहसील में 99 एम.एम., मानेसर व फर्रुखनगर तहसील में 44 एम.एम., सोहना तहसील क्षेत्र में 42 एम.एम. और पटौदी तहसील क्षेत्र में 28 एम.एम. बरसात दर्ज की गई है।
(Udaipur Kiran)
