Haryana

गुरुग्राम: विष्णु गार्डन की जनता को विष देने जैसा है वहां सड़ता गंदा पानी: पंकज डावर

गुरुग्राम के विष्णु गार्डन में कई माह से गली में भरे गंदे पानी के बीच चलकर विरोध जताते कांग्रेस के जिला अध्यक्ष (शहरी) पंकज डावर व अन्य।

-चार महीने से गलियों में सड़ रहा है गंदा पानी

-बड़े बुजुर्ग घरों में हुए कैद, जनप्रतिनिधि हुए गायब

गुरुग्राम, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शहरी पंकज डावर ने कहा कि बीजेपी साकार की नाकामियों का नरक अगर किसी को देखना है तो विष्णु गार्डन आ सकते हैं। विष्णु गार्डन विष गार्डन बन चुका है। यहां नरक भी नजर आ जाएगा और बेशर्म बीजेपी सरकार की नाकामी से नरक में रह रहे लोग भी नजर आ जाएंगे।

रविवार को विष्णु गार्डन में लोगों के बुलावे पर वहां की समस्या देखने पहुंचे पंकज डावर ने कहा कि हकीकत में ही बीजेपी सरकार ने गुडग़ांव को नरक बना दिया है। बीजेपी के जो नेता ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर गुडग़ांव के विकास को पंख लगाने की बात कह रहे थे, उन्होंने पंख लगाने की बजाय पंख काट दिए हैं। विष्णु गार्डन की बदहाली देखकर उन्होंने कहा कि गुडग़ांव को पेरिस बनाने का सपना दिखाकर बीजेपी सरकार में गर्त में धकेल दिया है। कहने को भगवान विष्णु के नाम से विष्णु गार्डन है, लेकिन यह गार्डन विष गार्डन बना दिया गया है। यहां की गलियों में कई महीने से गंदा पानी सड़ रहा है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि टैक्स लेकर सुविधाएं देने वाला नगर निगम कहां है। गंदे पानी में पैदा होने वाले मच्छरों को मारने की दवा डालने वाला स्वास्थ्य विभाग कहां है। कहा है बीजेपी के वो नेता जो वोट मांगने आए थे और झूठे वायदे कर के गए थे।

पंकज डावर के समक्ष विष्णु गार्डन के बुजुर्ग, महिलाएं और अन्य लोगों ने जब आपबीती बताई तो यह अहसास हुआ कि वे अपने घरों के आगे हर सांस, हर पल नरक झेल रहे हैं। लोगों के साथ गंदे पानी में चलकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहरी पंकज डावर ने विरोध जाहिर करते हुए कहा कि जब एक जगह पानी खड़े खड़े हरा हो जाता है तो वह बीमारियों फैला देता है। जीवन सही बनाने की बात कहने वाली बीजेपी की झूठी सरकार और सरकार में मंत्री, विधायक चुनाव के बाद गुडग़ांव की जनता से दूरी बना चुके हैं। ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर गुडग़ांव को विकास में चार चांद लगाने वाले बीजेपी के नेताओं ने चुनाव के बाद अपनी शक्ल भी नहीं दिखाई है। उन्होंने कहा कि सूरत नगर से भी बुरे हालत विष्णु गार्डन के हैं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top