Haryana

गुरुग्राम : भारत ने पिछले 11 वर्षों में पकड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की रफ्तार : हर्ष मल्होत्रा

फोटो : गुरुग्राम में एनएचएआई की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करते केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा।

मोदी सरकार ने 11 वर्षों में 60 हजार किलोमीटर से अधिक दूरी के राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए

गुरुग्राम, 26 अगस्त (हि.स. )। केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने पिछले 11 वर्षों में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की दिशा और दशा दोनों को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि आज सड़क, रेलवे, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में वह प्रगति हुई है, जिसकी कल्पना पहले करना भी कठिन था। केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा मंगलवार को गुरुग्राम के सेक्टर-44 स्थित अपैरल हाउस में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 परियोजनाओं का शिलान्यास के दौरान कही। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार के 11 वर्षों के कार्यों और पिछली सरकारों के कार्यों की तुलना भी की। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूदर रहे।

हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि आज़ादी से लेकर वर्ष 2014 तक पूरे देश में केवल 91 हजार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण हो पाया था। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में ही 60 हजार किलोमीटर से अधिक दूरी के राष्ट्रीय राजमार्ग आमजन को समर्पित किए गए हैं। यही नहीं, पूर्व की सरकारों के समय जहाँ प्रतिदिन औसतन 12 किलोमीटर नेशनल हाईवे का निर्माण होता था, वहीं प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में यह रफ्तार बढ़कर 33 किलोमीटर प्रतिदिन तक पहुँच गई है।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के बजट में भी अभूतपूर्व वृद्धि की गई है। वर्ष 2014 से अब तक इसमें लगभग 550 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो देश में बुनियादी ढांचे को नई ऊँचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि यह केवल कंक्रीट और डामर की सड़कें नहीं हैं, बल्कि देश की आर्थिक मजबूती और रोजगार सृजन के नए रास्ते हैं।

मल्होत्रा ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन तथा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और इसके आसपास के इलाकों में कई नई परियोजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारा जा रहा है। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद न केवल लोगों को सुगम और सुरक्षित आवागमन मिलेगा, बल्कि उद्योग और व्यापार को भी नई दिशा और गति प्राप्त होगी।

बनेंगे चार फ्लाईओवर, आमजन को जाम से मिलेगी मुक्ति

पचगांव चौक, राठीवास, धारूहेड़ा स्थित हीरो कंपनी के पास तथा साहलवास में चार नए फ्लाईओवर बनाए जाएंगे, जो ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने में मील का पत्थर साबित होंगे। इसके साथ ही 2.26 किलोमीटर नई सर्विस रोड, 7.2 किलोमीटर पिक्यूसी रोड और 30.95 किलोमीटर लंबाई की सड़क का उन्नयन किया जाएगा।

जलभराव की समस्या से स्थायी रूप से निजात दिलाने के लिए 18.05 किलोमीटर नई आरसीसी नालियां बनाई जाएंगी। हर 500 मीटर पर वर्षा जल संचयन संरचनाएं बनाकर भूजल रिचार्ज को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के लिए 15,000 पौधे भी लगाए जाएंगे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top