Haryana

गुरुग्राम: तेज रफ्तार वाहन ने दो सुरक्षाकर्मियों को कुचला, एक की मौत व एक गंभीर

-ड्यूटी खत्म कर कमरे पर लौट रहे थे अमेरिकन कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड

गुरुग्राम, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । खेडक़ीदौला थाना क्षेत्र में अपनी डयूटी कर पैदल घर लौट रहे दो सुरक्षा कर्मियों को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। हादसे में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने शव पोस्मार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

जानकारी अनुसार यूपी के मैनपुरी निवासी 30 साल का रिंकू व राजीव खेडक़ीदौला एरिया में किराए पर रहते थे। वे एसआईएस कंपनी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। रिंकू और राजीव की ड्यूटी सोहना रोड पर अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी में चल रही है। सोमवार रात को करीब साढ़े 10 बजे वे ड्यूटी खत्म करके कमरे पर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन उन्हें कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजीव को भी गंभीर चोटें आई, जिन्हें पार्क अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव पोस्मार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं, ताकि वाहन और चालक की पहचान हो सके। रिंकू के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top