Haryana

गुरुग्राम: हजाराें औद्योगिक प्रतिनिधियों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान को दी गति

गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण करते हुए केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव तथा हरियाणा के वन एवं पर्यावरण तथा वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह।

-एक पेड़ मां के नाम अभियान को उद्योगों से भी मिला समर्थन

-केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल एवं भूपेंद्र यादव, राव नरबीर सिंह की अगुवाई में औद्योगिक संगठनों ने किया पौधारोपण

-आईएमटी मानेसर में मानव श्रृंखला बनाकर पांच स्थानों पर आयोजित किया गया पौधारोपण कार्यक्रम

गुरुग्राम, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । आईएमटी मानेसर में शनिवार को आयोजित विशेष पौधारोपण कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव तथा हरियाणा के पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह तथा की उपस्थिति में चार हजार से अधिक औद्योगिक प्रतिनिधियों ने एक साथ पौधारोपण कर एक पेड़ मां के नाम अभियान को गति दी।कार्यक्रम के दौरान मानेसर के पांच विभिन्न स्थलों सेक्टर-2 स्थित होंडा प्वायंट तथा सोना कोमस्टार संस्थान सेक्टर-8 स्थित मारुति के प्रवेश द्वार तथा विविडीएन, सेक्टर-5 स्थित फोर्टिस अस्पताल परिसर तथा बाहर स्थित ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में मानव श्रृंखला बनाकर पर्यावरण के प्रति सामूहिक संकल्प की मिसाल पेश की गई। सभी प्रतिभागियों ने एक स्वर में पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। संकल्प लिया कि वे अपने-अपने स्तर पर वृक्षारोपण को नियमित जीवन का हिस्सा बनाएंगे। पौधारोपण से पूर्व आयोजित सभा में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि एक व्यक्ति के संपूर्ण जीवन में औसतन 15 पेड़ों की आवश्यकता होती है। इसलिए प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह कम से कम इतने पेड़ अवश्य लगाए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जैसे औद्योगिक और शहरी दबाव वाले जिलों में वायु गुणवत्ता एक गंभीर चुनौती बनती जा रही है, ऐसे में इस प्रकार के जन-सहभागिता वाले अभियान अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने उद्योग संगठनों के इस सहयोग को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि यह पहल आने वाली पीढिय़ों के लिए हरित विरासत बनाने का कार्य करेगी।

पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने औद्योगिक सहभागिता की प्रशंसाहरियाणा के पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को गति देने वाले उद्योग अब पर्यावरण की दिशा में भी अपना दायित्व निभा रहे हैं, यह अत्यंत प्रेरणादायक है। एक पेड़ मां के नाम जैसे अभियान से जनभावनाएं जुड़ रही हैं। जब समाज, शासन व उद्योग साथ आएं तो हरियाली का लक्ष्य दूर नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार हरियाणा के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में चरणबद्ध ढंग से इस प्रकार के वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाएगी, जिससे ग्रीन कवरेज में निरंतर वृद्धि हो सके। इस अवसर पर प्रमुख औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण अब केवल सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि संस्थागत प्राथमिकता बन चुका है। उद्योगपतियों ने अपनी फैक्ट्रियों व परिसरों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर डीसी अजय कुमार, सीपी विकास अरोड़ा, निगमायुक्त गुरुग्राम प्रदीप दहिया, डीसीपी मानेसर दीपक, निगमायुक्त मानेसर आयुष सिन्हा, उप-वन संरक्षक राजकुमार, एसडीएम मानेसर दर्शन यादव, पटौदी के पूर्व विधायक सत्यप्रकाश जरावता, एचएसआइआइडीसी से चीफ कोऑर्डिनेटर सुनील शर्मा, होंडा इंडिया फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं सीनियर डायरेक्टर विनय ढींगरा, भाजपा जिला अध्यक्ष अजित सिंह यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top