Haryana

गुरुग्राम: जीएसटी में सुधार 21वीं सदी का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म: सुनीता दुग्गल

गुरुग्राम भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात करतीं पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल।

-15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से किए वादे को निभाया-पूर्व सांसद गुरुग्राम में पत्रकार वार्ता में कही यह बात

गुरुग्राम, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा लोकसभा से पूर्व सांसद एवं भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी में हुए ऐतिहासिक सुधार से देश का हर वर्ग बेहद खुश है। जीएसटी के सरलीकरण से देश की जनता कें जीवन में गुणवत्ता का सुधार होने के साथ-साथ देश की आर्थिक ताकत को मजबूत करने में मदद मिलेगी। वे मंगलवार को यहां भाजपा कार्यालय में जीएसटी रिफॉर्म पर पत्रकार वार्ता में बोल रही थीं।

सुनीता दुग्गल ने जीएसटी में हुए सुधार को 21वीं सदी का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता के विकास को गति देने और हर नागरिक को सुविधा देने के अपने प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बहुत बड़ा फैसला किया है। ये सिर्फ जीएसटी कटौती नहीं ये सबसे बड़ा सुधार हैं, देश की जनता को दिवाली का बोनस मिल गया हैं, अब देश मे सिर्फ दो ही स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत होंगे। सिर्फ कुछ लग्जरी और सिन गुड्स 40 प्रतिशत की ब्रैकेट में होंगे। सुनीता दुग्गल ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खाद्य पदार्थों, आवश्यक वस्तुओं, ऑटोमोबाइल, कृषि इनपुट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की एक विस्तृत श्रृंखला पर जीएसटी दरों में व्यापक कटौती की घोषणा की।

56वीं जीएसटी परिषद की बैठक में 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की दरों को समाप्त करने का फैसला किया गया। बैठक में जीएसटी दरों को 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के दो स्लैब में तर्कसंगत बनाने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के मामले में दैनिक घरेलू उपयोग की वस्तुओं की कीमत अब कम होगी। पत्रकार वार्ता में भाजपा गुरुग्राम जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, जिला महामंत्री मनीष सैदपुर, भाजपा सी.ए. प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नितिन बंसल, नेक्स्ट जेन जीएसटी कार्यक्रम के गुरुग्राम जिला संयोजक एवं जिला सचिव प्रकाश सैनी, जिला मीडिया प्रभारी हितेश चौधरी, मीडिया सह प्रभारी राजन चौहान, वरुण चौहान एवं पीयूष सैनी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top