Haryana

गुरुग्राम : दोस्त ने लोहे के सरिये व पत्थर मारकर की पीओपी मिस्त्री की हत्या

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिला का रहने वाला था मृतक

गुरुग्राम, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । पीओपी मिस्त्री पप्पू की पटौदी चौक पर दोस्त ने ही लोहे का सरिया और पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह पप्पू का शव खून से लथपथ सड़क पर पड़ा मिला जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पटौदी रोड चौकी इंचार्ज धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि मृतक के भाई अनिल की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिला का रहने वाला पप्पू गुरुग्राम में पीओपी का काम करता था। मृतक के भाई अनिल पुलिस को बताया कि रात को पप्पू अपने दोस्तों के साथ एक पार्टी में गया था। इस दौरान मच्छी कहने की बात को लेकर पप्पू के साथ कहासुनी हो गई और यह कहासुनी झगड़े में बदल गई। परिजनों का कहना है कि इस झगड़े में पप्पू के साथ काम करने वाले उमेश ने सरिया और पत्थर मारकर पप्पू की हत्या कर दी।

परिजनों ने पुलिस को बताया 35 वर्षीय पप्पू के चार बच्चे हैं जिनमें तीन लड़कियां हैं। पप्पू और आरोपी उमेश दोनों एक साथ मजदूरी का काम करते थे। पुलिस के अनुसार शुरूआती जांच में पप्पू की हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top