

-कांग्रेस नेता ने मंत्री पर लगाया यह कार्रवाई करने का आरोप
गुरुग्राम, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । डीटीपी आर.एस. बाठ ने बुधवार को बादशाहपुर में एक कांग्रेस नेता की बिल्डिंग तो तोड़ा तो वहां जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस नेता ने इस कार्रवाई को कराने का मंत्री पर आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को सेक्टर-68 स्थित कांग्रेस नेता राजेश यादव व उनके भाई की एक बिल्डिंग पर डीटीपी आर.एस. बाठ ने बुल्डोजर चलवा दिया। नगर निगम की ओर से की गई इस कार्रवाई में आर.एस. बाठ को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में की गई। राजेश यादव की डीटीपी आर.एस. बाठ के साथ जमकर बहस हुई। उन्होंने डीटीपी को सुपारीबाज अधिकारी तक कह दिया। इस बात से डीटीपी के तेवर चढ़ गए। गहमागहमी में बातचीत होने के साथ ही डीटीपी के आदेश पर राजेश यादव को पुलिस हिरासत में ले लिया गया। आरोप है कि राजेश यादव की ओर से यह बिल्डिंग अवैध तरीके से बनाई गई थी। इसके लिए संबंधित को नोटिस भी दिया गया था। बिल्डिंग तोड़े जाने को लेकर राजेश यादव ने कहा कि यह कार्रवाई कैबिनेट मंत्री के इशारे पर हो रही है। भाजपा वाले बिल्डरों की अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर नहीं चलवाते, लेकिन विपक्ष को निशाना बनाते हैं। राजेश का कहना है कि वे गरीबों के लिए आवाज उठाते हैं। यह उनकी सजा है कि वे भाजपा के खिलाफ बोलते हैं।
पांच बजे के बाद नोटिस लेकर आना क्या इमरजेंसी थी
कांग्रेस नेता ेराजेश यादव ने मीडिया से बाचतीत में कहा कि मंगलवार की शाम को 6:40 बजे उनके पास नगर निगम के कर्मचारी नोटिस लेकर पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर इस बारे में उनसे सवाल-जवाब भी किया कि जब पांच बजे छुट्टी हो जाती है तो उनके सामने ऐसी क्या इमरजेंसी आ गई कि वे छुट्टी के बाद भी नोटिस लेकर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम के अधिकारियों ने उन्हें अपना बचाव करने या फिर खुद ही बिल्डिंग का स्ट्रक्चर तोडऩे का समय नहीं दिया। यह गलत है।
कांग्रेस नेता राजेश यादव द्वारा सुपारी लेकर काम करने के आरोपों पर डीटीपी आर.एस. बाठ ने कहा कि मैं माफिया थोड़े ही हूं। कोई डॉन थोड़े हूं। डॉनगिरी तो ये है डेढ़-डेढ़ करोड़ की बिल्डिंगें बिना परमिशन के बना रहे हैं। बाठ ने कहा कि अगर मैं सुपारी लेकर काम करने वाला होता तो मैं महकमे में क्यों होता। नोडल ऑफिसर क्यों कहलवाता। उन्होंने कहा कि जो डॉन गिरी दिखाएगा, उसको हम कानून के अकॉर्डिंग एक्शन लेंगे। आज तो उस बंदे को मैंने थाने में बिठाया है। अगर फिर भी दोबारा कोई बोला तो काम में बाधा डालने की एफआईआर भी दर्ज होगी। मैं जिंदगी भर कोर्ट में चक्कर कटवाउंगा।
(Udaipur Kiran)
