Haryana

गुरुग्राम: प्रदेशभर में रक्तदान के लिए उत्साह का भाव: डॉ. अरविंद शर्मा

गुरुग्राम में इंडियन सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांस फ्यूजन एंड इम्यूनो हेमेटो लॉजी (आईएसबीटीआई) के 50वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित करते सीएम नायब सिंह सैनी व मंत्री डा. अरविंद शर्मा।

गुरुग्राम, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के सहकारिता, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर शुरू हुए सेवा पखवाड़े के तहत प्रदेशभर में रक्तदान के लिए उत्साह देखा जा रहा है। लोग बढ़-चढक़र रक्तदान और अंगदान में भाग ले रहे हैं, जिससे समाज में जागरूकता और सेवा भाव की मिसाल स्थापित हो रही है। वे शुक्रवार को गुरुग्राम में आयोजित इंडियन सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांस फ्यूजन एंड इम्यूनो हेमेटो लॉजी (आईएसबीटीआई) के 50वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन स्वर्ण जयंती ट्रांसकॉन 2025 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पटौदी की विधायक बिमला चौधरी, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर तथा गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा भी मौजूद रहे।

डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार सुदृढ़ बना रही है। प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में किडनी तथा लिवर पेशेंट के लिए डायलिसिस पूरी तरह नि:शुल्क कर दिया गया है। डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं रहती, बल्कि संकल्पों को धरातल पर उतारकर पूरा करती है। आज प्रदेश के 45 लाख परिवार आयुष्मान योजना का लाभ उठा रहे हैं। साथ ही सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को भी चिराई योजना के तहत आयुष्मान योजना से जोड़ा है, जिससे पात्र लाभार्थियों को बड़ी राहत मिली है। इस अवसर पर डीसी अजय कुुमार, सीपी विकास अरोड़ा, निगमायुक्त प्रदीप दहिया, ट्रांसकॉन की चेयरपर्सन डॉ. संगीता पाठक, सचिव डॉ. मोहित चौधरी, इंडियन सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांस फ्यूजन एंड इम्यूनो हेमेटो लॉजी (आईएसबीटीआई) के अध्यक्ष डॉ. युद्धवीर सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top