
गुरुग्राम उपायुक्त ने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और अभिभावकों को दीं शुभकामनाएं
डीसी ने कहा, यह उपलब्धि गुरुग्राम के लिए गर्व की बात, बच्चों का बढ़ेगा मनोबल
गुरुग्राम, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा राज्य विद्यालय खेल प्रतियोगिता में गुरुग्राम जिला अव्वल रहा है। रविवार को गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार ने गुरुग्राम जिले के सभी खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि गुरुग्राम के लिए गर्व की बात है और इससे जिले के बच्चों का मनोबल बढ़ेगा।
फरीदाबाद, चरखी दादरी और फतेहाबाद जिलों में 8 से 11 सितम्बर तक राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिताएं हुई। इन प्रतियोगिताओं में गुरुग्राम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अनेक पदक अपने नाम किए। जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन ने बताया कि जिले के बच्चों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए न केवल पदक जीते बल्कि कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए भी चयनित हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह परिणाम डीसी अजय कुमार के दिशा निर्देशन में निष्पक्ष संपन्न कराई गई चयन प्रक्रिया के कारण संभव हुआ है।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गुरुग्राम की बालिकाओं ने अंडर-14 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों में क्रमशः तृतीय और द्वितीय स्थान हासिल किया। लड़कों में अंडर-14 वर्ग में प्रथम स्थान तथा अंडर-17 वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। ताइक्वांडो में आयान अहमद, निशांत और शुभम ने रजत पदक जीते, जबकि देव, आशीष राय और अर्जुन ने कांस्य पदक हासिल किए। जय यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
कुश्ती प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोड़ के इमरान ने अंडर-17 वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। शतरंज में गुरुग्राम की बालिकाओं ने अंडर-17 और अंडर-19 दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अंडर-14 वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया। लड़कों में अंडर-19 वर्ग में प्रथम और अंडर-17 वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
सहायक शिक्षा अधिकारी जगदीश अहलावत ने बताया कि 58वीं राज्य स्तरीय विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में गुरुग्राम के खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक सफलता दर्ज की। पृथ्वीराज, विराज, जिया यादव, सूर्यांश, तन्वी जैन, श्रेण्या, लावण्या कटारिया और येशिका वशिष्ठ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। इसके अलावा टीम इवेंट्स में भी गुरुग्राम की कई टीमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं और जिले की श्रेष्ठता साबित की।
(Udaipur Kiran)
