Haryana

गुरुग्राम जिला प्रशासन ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए बढ़ाई सख्ती

गुरुग्राम में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर बैठक लेते उपायुक्त अजय कुमार।

-डीसी ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए दिशा निर्देश

-प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रैप-टू के नियमों की सख्ती से पालना जरुरी

गुरुग्राम, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला में बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए उपायों को और सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से डीसी अजय कुमार ने शुक्रवार को अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की। लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि ग्रेडिड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के दूसरे चरण में निर्धारित सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीसी अजय कुमार ने कहा कि जिला गुरुग्राम में ग्रेप-2 की पाबंदी लागू हो गई हैं, जिसके लिए हमें प्रदूषण नियंत्रण उपायों को पूरी गंभीरता से अपनाना होगा। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शहरी निकायों सहित अन्य संबंधित विभागाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए कि वे जिला में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाएं। सभी विभाग जिला में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक को नियंत्रित रखने लिए जमीनी स्तर पर मिलकर काम करें। डीसी ने निर्देश दिए कि शहर की सभी प्रमुख सडक़ों और औद्योगिक इलाकों में धूल नियंत्रण उपायों पर विशेष ध्यान दिया जाए।

एनएचएआई और नगर निगम को सडक़ों व राष्ट्रीय राजमार्गों पर धूल के हॉटस्पॉट चिन्हित कर नियमित साफ-सफाई और पानी का छिडक़ाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। डीसी ने पुलिस विभाग से कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए, जिससे वायु प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित किया जा सके। डीसी अजय कुमार ने कहा कि कूड़ा या किसी भी प्रकार के अपशिष्ट जलाने की घटनाओं पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। विभागों को ऐसे मामलों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण विभाग यह सुनिश्चित करें कि 500 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्र में होने वाले सभी निर्माण कार्यों का विवरण ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज किया जाए।

डीसी अजय कुमार ने कहा कि प्रशासन के प्रयास तभी सार्थक होंगे जब जनता भी सक्रिय सहयोग देगी। उन्होंने गुरुग्रामवासियों से अपील की कि वे अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें, कूड़ा न जलाएं और वाहन प्रदूषण को नियंत्रित रखने के लिए नियमित सर्विसिंग कराएं। उन्होंने नागरिकों से यह भी अनुरोध किया कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि सभी के सम्मिलित प्रयासों से पर्यावरण की गुणवत्ता सुधारी जा सके। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से क्षेत्रीय अधिकारी कृष्ण यादव व आकांक्षा तंवर, डीआरओ विजय यादव सहित नगर निगम गुरुग्राम, नगर निगम मानेसर, जीएमडीए तथा एनएचएआई के अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top