गुरुग्राम, 20 जून (Udaipur Kiran) । सोहना क्षेत्र में शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खाने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव गढ़ी मुरली के 22 वर्षीय सचिन ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ का सेवन किया। इसके बाद उसकी तबीयत तेजी से बिगडऩे लगी। उसने अपने एक दोस्त को सूचित किया। दोस्त ने तुरंत उसे सोहना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोहना सिटी थाना प्रभारी प्रवीण मलिक ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान पर कार्रवाई करके शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उन्हें सौंप दिया गया है। नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर सुधीर के अनुसार युवक के बिसरे को जांच के लिए लैब में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
(Udaipur Kiran)
