-एक युवक नहाने के लिए उतरा था, दो उसे बचाने के चक्कर में उतरे
गुरुग्राम, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । यहां अरावली में भारी बरसात से फूटा झरना देखने गए तीन युवकों की मौत हो गई। उनमें से एक युवक तो झरने के नीचे नहाने के लिए गया था। जैसे ही वह डूबने लगा तो दो उसे बचाने के लिए उतरे। वे दोनों भी उसके साथ डूब गए और तीनों की मौत हो गई। तीनों युवकों के शव ग्रामीणों ने बाहर निकाले। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान आशीष, देवेंद्र व सुरजीत के रूप में हुई है। वे उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले थे।
पुलिस के अनुसार तीन युवक भोंडसी में किराये पर रहते थे। गुरुवार को बरसात के बाद वे अरावली की पहाड़ी में झरना देखने के लिए गए थे। तीनों में से एक युवक का नहाने का मन हुआ तो वह झरने के नीचे की तरफ उतर गया। बताया जा रहा है कि अरावली की पहाड़ी में अवैध रूप से माइनिंग के चलते करीब 60 फुट गहरा गड्ढा बना हुआ था। इस कारण पानी काफी गहरा था। जैसे ही वह डूबने लगा तो उसे दोस्तों को बचाने के लिए आवाज लगाई। इसी दौरान उसके दोनों दोस्त भी झरने के नीचे उतरे। पहला दोस्त पैर फिसलने के कारण गहरे गड्ढे में चला गया था। बाकी के दोनों युवक भी उसी तरह ही गहरे गड्ढे में पानी के बहाव के साथ चले गए। खुद को बचाने की खूब कोशिश की, लेकिन तीनों दोस्त गहरे पानी में डूब गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव झरने से बाहर निकाले। पुलिस को इस घटना की सूचना दी। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया और उनके परिजनों को सूचना दे दी। एसीपी साउथ सुरेंद्र फौगाट ने गुरुवार को ग्रामीणों द्वारा दी गई।
(Udaipur Kiran)
