Haryana

गुरुग्राम: डीएचबीवीएन अफसरों को 11 से एक बजे तक कार्यालय में रहने के निर्देश

गुरुग्राम में डीएचबीवीएन अधिकारियों की बैठक लेते नवनियुक्त प्रबंध निदेशक अशोक गर्ग।

गुरुग्राम, 28 जून (Udaipur Kiran) । प्रबंध निदेशक अशोक गर्ग ने शनिवार को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के गुरुग्राम कार्यालय में बिजली निगम की सभी परियोजनाओं को लेकर एक परिचयात्मक बैठक ली। प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि बिजली संबंधी शिकायतों का त्वरित समाधान होना चाहिए। साथ ही प्रत्येक अधिकारी जनता से मिलने के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर बाद एक बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस पर अपने कार्यालय में उपस्थित रहे। लोगों से मिलने के इस समय को कार्यालय के बाहर पट्टिका के माध्यम से दर्शाएं।

प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं के हितों एवं बिजली आपूर्ति की सुचारूता को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। उन्होंने राशि की रिकवरी के बारे में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। प्रबंध निदेशक अशोक गर्ग ने इन सभी परियोजनाओं एवं गुरुग्राम और फरीदाबाद आदि के लिए बनाए जाने वाले नए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस बैठक में डीएचबीवीएन के अधिकारियों ने विस्तार से बिजली निगम की सभी योजनाओं एवं परियोजनाओं की जानकारी दी। इसमें भविष्य में उपभोक्ताओं की सुविधाओं एवं बिजली आपूर्ति में किए जाने वाले सुधार कार्यों का विवरण दिया। एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से बिजली निगम की कार्य नीतियों, योजनाओं एवं पैरामीटर आदि को दर्शाया गया। इस बैठक में दिल्ली ऑपरेशन जोन के मुख्य अभियंता वीके अग्रवाल, एसई गुरुग्राम-1 श्यामबीर सैनी, एसई गुरुग्राम-2 मनोज यादव, एसई फरीदाबाद जितेंद्र ढूल, एसई स्मार्ट सिटी मनोज यादव, विकास मोहन दहिया सहित गुरुग्राम सर्कल व स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सभी कार्यकारी अभियंता एवं उपमंडल अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top