गुरुग्राम, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । क्षेत्र में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण बादशाहपुर के टीकली गांव में मंगलवार देर रात एक मकान की छत गिर गई। छत के मलबे के नीचे दबने से वहां सो रही 60 वर्षीय महिला महादेवी की मौत हो गई जबकि महिला का पति श्याम छत के मलबे के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार महादेवी और उसका पति श्याम लाल टीकली गांव में रह रहे थे। इनके अलावा घर में और कोई नहीं था। घर की छत कच्ची बनी हुई थी, जो लगातार हो रही बारिश के कारण कमजोर हो गई और मंगलवार की रात अचानक छत गिर गई। आस पास के लोगों ने किसी तरह दोनों लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए। छत के मलबे के नीचे दबने से महादेवी की मौत हो गई जबकि उनका पति श्याम लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। श्याम लाल का दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है।
(Udaipur Kiran)
